26 जनवरी 2021 को ट्रैक्टर रैली निकालने के दौरान किसान जबरन
लालकिला में घुस गए थे। किसानों ने किले में घुसकर खूब हंगामा और बवाल किया था। किसानों के
दिल्ली कूच के दौरान दोबारा ऐसी घटना न हो, इसे लेकर दिल्ली पुलिस खासी सतर्क है। मंगलवार को
एहतियात के तौर पर पुलिस ने अनौपचारिक रूप से लालकिला बंद कर दिया। घेराबंदी कर यहां
बैरिकेडिंग करने के साथ-साथ जर्सी बैरियर व कंटेनर लगा दिए गए। पुलिस के अलावा यहां पर
अर्द्धसैनिक बलों की कई कंपनियां तैनात की गईं हैं।
जिला पुलिस उपायुक्त मनोज कुमार मीना ने बताया कि जब तक किसानों का मसला हल नहीं हो जाता
सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। पुलिस सीसीटीवी के अलावा ड्रोन से भी नजर रख रही है। किले और उसके
आसपास की इमारतों पर पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है। ट्रैक्टर रैली निकालने के बहाने
किसानों ने लालकिला में प्रवेश कर खूब हंगामा किया था। तिरंगे के स्थान पर दूसरा झंडा भी लगा दिया
गया था। विदेश में बैठा खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू लगातार दिल्ली जीतने की धमकियां दे
रहा है। ऐसे में पुलिस लालकिले पर हुई घटना को दोहराना नहीं चाहती। इस वजह से मंगलवार सुबह से
ही किले को छावनी में तब्दील कर दिया गया।