अल्लू अर्जुन की फिल्म Pushpa 2 The Rule ने भारतीय बाजार में 900 करोड़ रुपये की कमाई की

मुंबई, दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म Pushpa 2 The Rule ने भारतीय बाजार में 900 करोड़ की शानदार कमाई कर ली है।पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर रूल कर रही है। सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म पुष्पा 2 दरूल की स्पेशल स्क्रींनिग 04 दिसंबर को हुयी थी। ‘Pushpa 2 The Rule’ , 05 दिसंबर को 12 हजार सेअधिक स्क्रीन पर रिलीज किया गया। यह फिल्म तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषामें रिलीज की गयी।सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 The Rule’ ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है.

‘Pushpa 2 The Rule ’ का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म ने महज 11 दिनों में ही पैसों का ढेर लगादिया है।फिल्म लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ रही है।सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार पुष्पा 2 द रूल ने सभी भाषा मिलाकार भारतीय बाजार में 900करोड़ रूपये की कमाई कर ली है।देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रहीहै।माइथ्री मूवी मेकर्स ने सोशल मीडिया पर बताया है किPushpa 2 The Rule ने 10 दिनों में वर्ल्डवाइडग्रॉस 1292 करोड़ की कमाई कर ली है।पुष्पा: द राइज के सीक्वल Pushpa 2 The Rule में अल्लू अर्जुन पुष्पा राज की भूमिका में और रश्मिकामंदाना श्रीवल्ली की भूमिका में वापस आ गयी हैं। इस फिल्म में फहाद फासिल की भी अहम भूमिकाहै।

Related posts

Leave a Comment