Punjab में फिल्म बैन पर छलका कंगना का दर्द, कहा- कुछ गिने-चुने लोगों ने लगाई है यह आग

Punjabमें फिल्म ‘इमरजेंसी’ के प्रदर्शित न हो पाने से दुखीअभिनेत्री, फिल्मकार और हिमाचल प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद कंगना रनौत ने
सोमवार को कहा कि दर्शक खुद फिल्म देखकर तय करें कि फिल्म जोड़ती है या तोड़ती है। सोशलमीडिया में जारी वीडियो संदेश में कंगना रनौत ने कहा कि उनके दिल में दर्द है। उन्होंने कहा,“फिल्म इंडस्ट्री में कहा जाता था कि मेरी फिल्में सबसे अच्छा प्रदर्शन पंजाब में करती हैं और आजऐसा दिन आया है कि मेरी फिल्म को पंजाब में प्रदर्शित नहीं होने दिया जा रहा।”

कंगना रनौत ने कहा कि कनाडा और ब्रिटेन में भी फिल्म के विरोध प्रदर्शन की खबरें हैं। उन्होंने कहाकि कुछ गिने-चुने लोगों ने यह ‘आग’ लगाई है जिसमें ‘हम और आप’ जल रहे हैं। भाजपा सांसद ने43 सेकंड के वीडियो संदेश में फिल्म का नाम लिए बिना कहा कि उनके विचार, देश के प्रति उनकालगाव इस फिल्म से प्रदर्शित होता है और वह लोगों से अपील करना चाहेंगी कि खुद फिल्म देखकरतय करें कि फिल्म जोड़ती है या तोड़ती है। उन्होंने कहा, “मैं और कुछ नहीं कहूंगी। जय हिन्द।
धन्यवाद।”गौरतलब है कि ‘इमरजेंसी’ शुक्रवार को ही प्रदर्शित हुई है

Related posts

Leave a Comment