Lucknow, online attendance में बदलाव समेत कई मांगों को लेकर उत्तर प्रदेशकी राजधानी Lucknow में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसरों (सीएचओ) ने प्रदर्शन किया। इस बीच प्रदर्शनकारीएचएचएम मुख्यालय जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा। इसी को लेकर पुलिस औरप्रदर्शनकारियों के बीच नोक झोंक हो गई। UPमें नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के तहत काम
कर रहे सैकड़ों कर्मी चारबाग में इकट्ठा हुए।
पुलिस ने सभी को मोहन होटल के सामने एपीसेन मार्ग पर रोक लिया। इसके बाद कर्मचारियों औरपुलिसकर्मियों की भिड़ंत हो गई। इस बीच तमाम प्रदर्शनकारी पुलिस को चकमा देकर एनएचएममुख्यालय पहुंच गए। संयुक्त एनएचएम संघ से संबद्ध कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर एसोसिएशन केपदाधिकारियों का कहना है कि हम लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से बिना यातायात बाधित किएएनएचएम मुख्यालय पर प्रदर्शन और मिशन निदेशक का घेराव करना था, लेकिन पुलिस अफसरों नेजानबूझकर अंदर जाने से रोका। इसी बात पर झड़प और धक्का मुक्की हुई।
Lucknow में Protest
जब तक मांगें नहीं पूरी होंगी, सब सीएचओ से हटने वाले नहीं हैं। संघ के पदाधिकारियों ने कहा किप्रदेश भर के सीएचओ का शोषण किया जा रहा है। online attendance केवल सीएचओ पर लागू करउनके साथ भेदभाव हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर के करीब 17 हजार कम्युनिटी हेल्थऑफिसर में online attendance के आदेश को लेकर सभी नाराज हैं। यह तानाशाही आदेश वापस नहींलिए जाने तक एनएचएम कर्मियों का यह Protest जारी रहेगा। सीएचओ 21 अगस्त से लेकर 27अगस्त तक हड़ताल पर रहे। अब अनिश्चितकालीन हड़ताल होगी।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma