Noida, गौतमबुद्ध नगर जिले के सेक्टर-94 में स्थित post mortem house में‘‘आपत्तिजनक कृत्य’’ का वीडियो वायरल होने के मामले में जांच कर रहे उप मुख्य चिकित्साअधिकारी (डिप्टी सीएमओ) डॉ. जयेश लाल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को जांच रिपोर्टसौंप दी है जिसमें अस्पताल के ही संविदा कर्मचारी शेर सिंह को मुख्य आरोपी बताया गया है। एकअधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
डॉ लाल द्वारा मंगलवार को सौंपी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि यह वीडियो सात अगस्त का हैजिसमें शेर सिंह को एक महिला के साथ ‘‘आपत्तिजनक स्थिति’’ में देखा जा सकता है। इसमें कहागया कि सिंह ने ही महिला कोpost mortem house में बुलाया था।इस घटना का वीडियो 21 अगस्त को सोशल मीडिया पर आया जिसके बाद 22 अगस्त को सहायकमुख्य चिकित्सा अधिकारी आर पी सिंह की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की और सिंह कीसेवाएं समाप्त कर दी गईं।
post mortem house
पुलिस सिंह और उसके दो साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।जांच अधिकारी ने बताया कि घटना के समय वहां मौजूद चार कर्मचारियों को पूछताछ के लिएबुलाया गया था जिन्होंने इसकी कोई भी जानकारी होने से मना कर दिया है। ऐसे में वीडियो किसनेबनाया, इस बारे में पता नहीं चल सका।पुलिस भी इस मामले की अलग से जांच कर रही है।अधिकारी ने बताया कि post mortem house में तैनात सभी कर्मचारियों को चेतावनी पत्र जारी किए गएहैं, ताकि सभी समय पर ड्यूटी के लिए पहुंचें और बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गयाहै।
डॉ. लाल ने बताया कि इस तरह की घटना को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैंजिसकी फुटेज सीधे सीएमओ कार्यालय में देखी जा सकेगी।जांच रिपोर्ट में नोएडा प्राधिकरण की ओर से दो अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड भी post mortem house में
तैनात करने की मांग की गई है जिससे 24 घंटे निगरानी हो सकेगी।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
Noida: post mortem house मामले में स्वास्थ्य विभाग की जांच पूरी