प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भगत सिंह की जयंती पर बृहस्पतिवार को
उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह हमेशा न्याय और स्वतंत्रता के लिए भारत की अनवरत लड़ाई का
प्रतीक रहेंगे।


प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, ”शहीद भगत सिंह का उनकी
जयंती पर स्मरण कर रहा हूं। भारत की आजादी के लिए उनका बलिदान और अटूट समर्पण पीढ़ियों तक
प्रेरित करता रहेगा। साहस की प्रतिमूर्ति के रूप में वह हमेशा न्याय तथा स्वतंत्रता के लिए भारत की
अनवरत लड़ाई का प्रतीक रहेंगे।”


ब्रिटिश शासकों ने 1931 में 23 साल की उम्र में भगत सिंह को फांसी दे दी थी। फांसी से पहले उनके
साहस और बलिदान की भावना तथा उनके आदर्शों ने उन्हें स्वतंत्रता आंदोलन के सबसे लोकप्रिय नायकों
में से एक बना दिया था।

Related posts

Leave a Comment