Prayagraj महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ के बाद बुकिंगघटने से चिंतित होटल मालिकों ने बसंत पंचमी स्नान के बाद इसमें (बुकिंग में) फिर से तेजी आनेकी उम्मीद जताई है। अब होटल मालिक स्वयं फोन करके अतिथियों से अपील कर रहे हैं कि वेनिःसंकोच महाकुंभ में आएं और पुण्य के भागीदार बनें।प्रयागराज होटल एंड रेस्तरां वेलफेयर एसोसिएशन’ के अध्यक्ष सरदार हरजीत सिंह ने बताया, “29जनवरी की घटना के बाद बुकिंग तेजी से घट गई क्योंकि जिन्होंने बुकिंग कराई थी वे होटल तकपहुंच नहीं सके।
Prayagraj
हालांकि अब स्थिति सामान्य है और हम लोगों से बसंत पंचमी स्नान पर्व के बाद Prayagraj आने की अपील कर रहे हैं ताकि उन्हें किसी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े।”उन्होंने कहा, “घटना के दिन से ही लोगों ने होटल में कमरों की बुकिंग निरस्त करानी शुरू कर दीथी क्योंकि 28, 29 और 30 जनवरी को बहुत से लोग, Prayagrajकी सीमा पर रोक दिए जाने सेहोटल तक पहुंच ही नहीं सके। इससे होटलों के 40-50 प्रतिशत तक कमरे खाली रह गए।”शहर में ‘प्रयाग इन’ नाम से होटल चलाने वाले अनिल कुमार गुप्ता ने कहा, “हमारे होटल में 25प्रतिशत तक बुकिंग निरस्त हुई।
हम लोगों से बसंत पंचमी स्नान के बाद महाकुंभ में आने कीअपील कर रहे हैं क्योंकि तब तक बाहरी वाहन शहर में आने लगेंगे।”उन्होंने कहा, “मौनी अमावस्या के बाद उनके होटल में कई कमरे खाली रह गए क्योंकि लोग होटलतक पहुंच ही नहीं सके । साथ ही, होटल में रुके लोग अपने गंतव्यों के लिए निकल नहीं सके। हमनेऐसे लोगों से एक दो दिन तक रुकने का कोई शुल्क नहीं लिया क्योंकि हमारे कमरे खाली थे।”
http://बसंत पंचमी के बाद Prayagraj के होटलों में फिर बहार आने की उम्मीद
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm