जिले में बढ़ता प्रदूषण लोगों के स्वास्थ्य के साथ बच्चों की पढ़ाई
को भी प्रभावित कर रहा है। सरकारी स्कूलों में परीक्षाओं के बीच ही स्कूलों को बंद करना पड़ा। वहीं, कई
निजी स्कूलों में भी प्री बोर्ड और टेस्ट कराने की तैयारी चल रही थी, जिन्हें रद्द करना पड़ा। हालांकि
स्कूल बंद करने के फैसले को स्कूलों ने सही ठहराया है।
जिले में परिषदीय स्कूलों में चार नवंबर से ही अर्धवार्षिक परीक्षाएं चल रही थीं। जिन्हें दिवाली से पहले
10 नवंबर तक पूरा कराना था। छबीलदास स्कूल में भी प्राइमरी की एक परीक्षा अभी बाकी है। वहीं न्यू
ऐरा स्कूल के एडमिन मैनेजर आशीष मलिक ने बताया कि उनके स्कूल में बुधवार से परीक्षाएं प्रस्तावित
थीं। मगर प्रदूषण को देखते हुए डीएम ने 9वीं तक स्कूलों को बंद कर ऑनलाइन पढ़ाई के आदेश दे
दिए। ऐसे में अब स्कूल दिवाली के बाद ही खुलेंगे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव ने बताया
कि अब दिवाली के बाद स्कूल खुलने पर ही परीक्षाएं होंगी। ऑनलाइन परीक्षाएं नहीं कराई जाएंगी।
स्कूलों में सभी कक्षाओं को ऑनलाइन करने की मांगः गाजियाबाद अभिभावक संघ का कहना है कि
प्रदूषण सभी के लिए खतरनाक है, ऐसे में स्थिति सामान्य होने तक सभी कक्षाओं की पढ़ाई ऑनलाइन
कर देनी चाहिए। वहीं कई सरकारी और निजी स्कूल भी इसके पक्ष में हैं।