Fake call center से पुलिस ने दो भाईयों समेत 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Fake call center का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने दो भाईयोंसमेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार है। पकड़े गए आरोपियों में कुलदीप जोशी, दीपक जोशी, आदर्श वजमशेद अंसारी है। आरोपी दीपक व आदर्श ने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वहीं, जमशेद नेमेरठ से कंप्यूटर विज्ञान में इंजीनियरिंग की है। कुलदीप दीपक का भाई है। पुलिस ने इनके पास सेछह मंहगे मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, तीन हार्ड ड्राइव, एक एसएसडी और एक डेबिट कार्ड बरामदकिए हैं।


उत्तर-पूर्वी जिला डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि एसएचओ साइबर इंस्पेक्टर विजय कुमार कीटीम ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की तो तकनीकि टीम व स्थानीय सूत्रों की मदद सेआरोपियों की लोकेशन न्यू अशोक नगर इलाके में मिली। इसके बाद पुलिस ने छापा मारा तो पताचला कि आरोपी Fake call center के नाम पर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने इन्हेंगिरफ्तार कर सामान बरामद कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनमें से ही एक दीपकजोस विलियम्स बनकर पीडि़त को ठगी का शिकार होने के लिए उकसा रहा था और तरह तरह केकागजात मांगकर ठग रहा था।

Fake call center

साइबर थाने में चार सितंबर को पुलिस को करावल नगर निवासीबासु सिंह ने 11 लाख की ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि वह एक कंपनीचलाते हैं। आरोपियों ने अंतर्राष्ट्रीय बाजार में उनके उत्पादों को अच्छे दाम दिलाने का झांसा दिया तोपीडि़त से 5900 रुपये पंजीकरण शुल्क देकर उनके साथ जुड़ गए। कुछ ही समय बाद उन्हें एकअंतर्राष्ट्रीय मोबाइल नंबर से व्हाट्सऐप कॉल आई। कॉलर ने खुद को युनाइटेड किंगडम निवासी जोसविलियम्स के रूप में पेश किया और बताया कि वह एक कंपनी का मालिक है। उसे पीडि़त के उत्पादपसंद आए हैं और वह थोक में उन्हें खरीदना चाहता है। इसके बाद ठगी का सिलसिला शुरु हुआ।


उसने पीडि़त को 3.5 करोड़ रुपये के उत्पाद का ऑर्डर का लालच देकर आरोपी कंपनी द्वारा मान्यताप्रमाण पत्र जारी करवाकर भेजने को कहा। इस पत्र के बदले आरोपी कंपनी ने उससे 70 हजार वसूललिए। इसके बाद तरह-तरह के कागजात मांग कर आरोपियों ने कुल 11 लाख रुपये पीडि़त से वसूललिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Fake call center से पुलिस ने दो भाईयों समेत 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Related posts

Leave a Comment