सेक्टर अल्फा वन, टू और डेल्टा टू सहित अन्य कई सेक्टर में
जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। निवासियों का आरोप है कि जब से नई एजेंसी को ठेका दिया गया है,
सफाई व्यवस्था चरमरा गई है।
आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी कई बार प्राधिकरण से शिकायत कर चुके हैं,
पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। सेक्टर अल्फा-2 निवासी भारती ने बताया कि सेक्टर में 3 हजार से भी
अधिक परिवार रहते हैं। कूड़ा उठाने के लिए केवल एक गाड़ी लगाई हुई है। गाड़ी केवल एक ब्लॉक से
ही कचरा उठाने में भर जाती है।
ऐसे में कई घरों से कूड़ा उठ नहीं पता। वहीं, पार्क और मार्केट के
आसपास कूड़े के ढेर लगे हुए हैं।