मुंबई में दो दिन के बाद शुक्रवार को अधिकांश हिस्सों में एक बार फिरRain हुई जिससे लोगों को तपिश और उमस से राहत मिली।नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि गरज के साथ बारिश शुरू हुई लेकिन इससे शहर मेंकहीं भी बड़ी मात्रा में जलभराव की कोई खबर नहीं है।

Rain
अधिकारी ने बताया कि रेलवे और बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बीईएसटी) बस कीसार्वजनिक परिवहन सेवाएं काफी हद तक सामान्य हैं हालांकि कुछ स्थानों से सेवाओं में कुछ विलंबकी सूचना है।भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 24 घंटे में शहर और उपनगरों में बादल छाएरहने के साथ हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।
मुंबई में मॉनसून अपनी सामान्य तिथि 11 जून से दो दिन पहले नौ जून को पहुंचा, इसके बाद भीपिछले दो दिनों में महानगरों में Rain नहीं हुई है जिससे वहां उमस भरा मौसम हो गया है।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
http://NEET में धांधली को लेकर लीपापोती कर बच नहीं सकती सरकार : कांग्रेस