Delhi
Delhi में 80 प्रतिशत से अधिक रेहड़ी-पटरी वालों का कहना है किइस साल अप्रैल और मई में भीषण गर्मी के दिनों में उनके ग्राहकों की संख्या में गिरावट आयी है।विचारक समूह ‘ग्रीनपीस इंडिया’ और ‘नेशनल हॉकर फेडरेशन’ की नई रिपोर्ट में यह जानकारी सामनेआई है। रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय-राजधानी के करीब 50 प्रतिशत रेहड़ी-पटरी वालों ने बताया कि
अप्रैल और मई के महीने में भीषण गर्मी के दिनों में उनकी आय में भारी कमी आई।
इस अध्ययन में 721 रेहड़ी-पटरी वाले शामिल हुए। यह अध्ययन अप्रैल और मई में Delhi केविभिन्न स्थानों पर किया गया, जिसमें मीना बाजार, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन क्षेत्र, लाल किलाक्षेत्र, नेहरू प्लेस, गुरु तेग बहादुर नगर, करोल बाग, इंडिया गेट, जनपथ, चांदनी चौक, सदर बाजाररोड, साकेत, सरोजिनी मार्केट आदि शामिल थे।

राष्ट्रीय हॉकर फेडरेशन Delhi के संयोजक संदीप वर्मा ने कहा, ‘‘इस अध्ययन में शामिल हुए 700 सेअधिक रेहड़ी-पटरी वालों से प्राप्त सूचनाओं और आंकड़ों के आधार पर उनके स्वास्थ्य, उत्पादकताऔर आजीविका पर पड़ने वाले विनाशकारी प्रभाव का पता चलता है। हम सरकार से तत्काल हस्तक्षेपकरने की मांग करते हैं, जिसमें बाजारों में आवश्यक सुविधाएं और सुरक्षा किट उपलब्ध कराना तथावंचित तबके के लोगों के लिए संस्थागत सहायता के साथ गर्मी से बचने के लिए आश्रय स्थापित
करना भी शामिल है।’’
‘ग्रीनपीस इंडिया’ और ‘नेशनल हॉकर फेडरेशन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘Delhi में 80.08 प्रतिशतरेहड़ी-पटरी वालों ने कहा कि भीषण गर्मी के दौरान ग्राहकों की संख्या में गिरावट आई। करीब 49.27प्रतिशत रेहड़ी-पटरी वालों को जलवायु संबंधी इन परिस्थितियों के कारण आय में कमी का सामनाकरना पड़ रहा है। ’’

रिपोर्ट के मुताबिक अध्ययन में शामिल होने वाले कई लोगों ने कहा कि भीषण गर्मी के कारण उन्हेंस्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ा। सबसे आम समस्या चिड़चिड़ापन थी, जिससे73.44 प्रतिशत लोगों को परेशानी हुई, इसके बाद सिरदर्द (66.93 प्रतिशत), निर्जलीकरण (67.46प्रतिशत), सनबर्न (66.53 प्रतिशत), थकान (60.82 प्रतिशत) और मांसपेशियों में ऐंठन (57.37प्रतिशत) की समस्या रही।
आठ में से सात रेहड़ी-पटरी वाली महिलाओं ने उच्च रक्तचाप की शिकायत की, जबकि मध्यम आयुवर्ग की महिलाओं ने अत्यधिक गर्मी के कारण मासिक धर्म चक्र में देरी को लेकर चिंता जताई।अध्ययन में भाग लेने वाली सभी महिलाओं ने बताया कि बढ़ती गर्मी के कारण रात में नींद न आनाकाफी आम बात हो गई है, जिसके कारण दिन भर वह थकान महसूस करती हैं।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
http://NEET में धांधली को लेकर लीपापोती कर बच नहीं सकती सरकार : कांग्रेस