Drinking Water की बर्बादी
Drinking Water बर्बाद करने वालों के ऊपर दो हजार रुपयों का जुर्मानालगाना दिल्ली सरकार का सही फैसला है और मैं दिल्ली सरकार के इस निर्देश की सराहना करती हूं,ऐसा कहना है भजनपुरा वार्ड की निगम पार्षद रेखा रानी का। जल सरंक्षण एवं दिल्ली में पड़ रहीरिकॉर्डतोड़ गर्मी की वजह से पेयजल की बढ़ती मांग को देखते हुए
दिल्ली सरकार के द्वारा जारीकिए गए निर्देश जिसमें जो भी कोई Drinking Water की बर्बादी करता हुआ पाया गया उस पर दो हजाररुपयों का जुर्माना लगाया जाएगा की प्रशंसा करते हुए रेखा रानी ने कहा कि दिल्ली सरकार का यहनिर्देश काफी अच्छा है और यह निर्देश उन लोगों पर लगाम लगाएगा जो पेयजल की बर्बादी करते है।
रेखा रानी ने आगे कहा कि दंड उसे ही मिलता है जो गलती करता है उसे नहीं जो सही कार्य करताहै ठीक उसी तरह दिल्ली सरकार के निर्देश के अनुसार दो हजार रुपए का जुर्माना उसी पर लगेगा जोDrinking Water की बर्बादी करेगा और कोई भी जिम्मेदार नागरिक पेयजल की बर्बादी नहीं करेगा। रेखा रानीने आगे कहा कि दिल्ली सरकार के Drinking Water बर्बाद करने पर दो हजार रुपए के जुर्माने वाले निर्देश कावो ही लोग विरोध कर रहे है
जो गाड़ी धोने में या अनावश्यक कार्यों में पेयजल की बर्बादी करते हैऔर अब उन्हें इसी बात से दिक्कत हो रही है की दिल्ली सरकार उन लोगों की पेयजल कोनावश्यक कार्यों में बर्बाद करने वाली गलत आदत पर दो हजार रुपयों का जुर्माना लगाएगी। रेखारानी ने आगे कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमें जल संरक्षण तो करना ही चाहिए,एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमें Drinking Water को बर्बाद नहीं करना चाहिए
ताकि आगे आने वालीपीढ़ी को Drinking Waterकी कमी की समस्या का सामना न करना पड़े।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
http://अहमदाबाद में courier पैकेट से 1.12 करोड़ रुपये मूल्य का गांजा जब्त