Noida दमा रोगियों को Sharad Purnima पर मिलेगी निःशुल्क दवा

Noida ।मारवाड़ी युवा मंच, Noida अग्रवाल मित्र मंडल, माहेश्वरी समाज, और राजस्थान कल्याण परिषद के सहयोग से आगामी 17 अक्टूबर, Sharad Purnima के दिन,अग्रसेन भवन, सेक्टर 33, Noida में लगातार आठवीं बार एक अनुकरणीय सेवा कार्य का आयोजन करने जा रहा है।मारवाड़ी युवा मंच, नोएडा की गिनती क्षेत्र की प्रमुख समाजसेवी संस्थाओं में होती है। इस बार मंच दमा रोगियों के लिए Sharad Purnima के अवसर पर वैद्यनाथ द्वारा तैयार की गई विशेष औषधि का निःशुल्क वितरण करेगा, जिसे हजारों रोगियों पर आजमाया जा चुका है और इससे दमा के रोगियों को अत्यधिक लाभ होता है।

कार्यक्रम संयोजक मनोज अग्रवाल ने बताया कि शरद पूर्णिमा के दिन चंद्रमा और पृथ्वी की दूरी न्यूनतम होती है, जिससे चंद्रमा की 16 कलाओं से उत्पन्न अद्भुत किरणों का संपूर्ण सृष्टि पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इसी दिन दी जाने वाली यह औषधि वर्ष में सिर्फ एक बार ही उपलब्ध होती है।वैद्यनाथ के वैद्यजी के अनुसार, यह औषधि शरद पूर्णिमा की चांदनी रात में खीर के साथ मिलाकर रोगियों को दी जाती है। पांच साल तक इसका सेवन करने से रोगियों को संपूर्ण लाभ प्राप्त होता है। इस औषधि का सेवन सुबह खाली पेट करना अनिवार्य है।मारवाड़ी युवा मंच के शाखा अध्यक्ष नीलेश सिंघल ने बताया कि औषधि सेवन के बाद गरिष्ठ भोजन, मांसाहार, तला-भुना, मसालेदार भोजन, नशीले पदार्थ, तंबाकू, सिगरेट, आदि से एक सप्ताह तक परहेज करना आवश्यक है।

यह औषधि किसी भी अन्य अंग्रेजी, आयुर्वेदिक, या होम्योपैथिक दवा के साथ ली जा सकती है।संस्था के निवर्तमान अध्यक्ष रामरतन शर्मा ने बताया कि यह औषधि 17 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा के दिन प्रातः 4 बजे से 6:30 बजे तक (सूर्योदय से पूर्व) निःशुल्क वितरित की जाएगी। मंच के सचिव पारुल माहेश्वरी ने कहा कि यह औषधि तभी प्रभावी होती है जब इसका सेवन खाली पेट और दैनिक कार्यों से निवृत्त होकर किया जाए।निवर्तमान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश चांडक ने बताया कि परहेज का सही पालन करने से इस औषधि से दमा रोग शत-प्रतिशत ठीक हो सकता है।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक बैठक आयोजित की गई जिसमें अनिल गोयल, दिनेश चांडक, कृष्णा सोनी, नीलेश सिंघल, दिनेश बिहानी, सज्जन गुप्ता, तुषार अग्रवाल, मनोज चांडक, और निखिल गोयल सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment