Noida दहेज की मांग पूरी न होने पर पत्नी और दो बेटियों की हत्या करने वाले को आजीवन कारावास

Noida अपर जिला सत्र अदालत ने एक व्यक्ति को पत्नी और दो बेटियोंकी हत्या मामले में दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाने के साथ ही उस पर 55हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। यह जानकारी पुलिस ने दी।
अपर जिला सत्र न्यायाधीश-पांच चंद्र मोहन श्रीवास्तव ने दोषी ओमदत्त उर्फ पिंटू को उम्र कैद कीसजा सुनाई। न्यायाधीश ने ओमदत्त को यह सजा थाना बादलपुर क्षेत्र में 13 वर्ष पहले पत्नी और दोबेटियों की हत्या मामले में उस पर दोष सिद्ध होने पर सुनायी।

न्यायाधीश ने उस पर 55 हजाररुपये का जुर्माना भी लगाया। पुलिस के अनुसार हत्याकांड में षड्यंत्र में शामिल होने का दोष सिद्धहोने पर अदालत ने ओमदत्त के माता-पिता और दोनों भाइयों को दो-दो वर्ष की कारावास की सजाऔर 2500 रुपये का जुर्माना लगाया है।पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि गांव कूड़ी खेड़ा निवासी परमानंद ने अपनी बेटीभूमिका का विवाह वर्ष 2004 में थाना बादलपुर क्षेत्र के गांव दुहाई निवासी ओमदत्त उर्फ पिंटू सेकिया था। उन्होंने बताया कि विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए भूमिका काउत्पीड़न करने लगे। उन्होंने बताया कि विवाह के बाद भूमिका को दो बेटियां और बेटा हुआ।

Noida दहेज के लिए हत्या

उन्होंनेबताया कि घटना वाले दिन ओमदत्त की मां हरवती और पिता कालीचरन ने भूमिका को यह कहकरनिजी अस्पताल बुलाया कि ओमदत्त एक दुर्घटना में घायल हो गया है।उन्होंने बताया कि भूमिका अपनी दोनों बेटियों साक्षी (5) और प्राची (2.5) को साथ लेकर अस्पतालके लिए निकली लेकिन रास्ते में हरनौटी नहर के पास ओमदत्त ने भूमिका को रोक लिया और उसकी
और दोनों बेटियों की गला दबाकर हत्या कर दी और उनके शव पर तेजाब डाल दिया।पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया मामले की सुनवाई के दौरान 9 गवाहों की गवाही हुईतथा साक्ष्य के रूप में घटनास्थल से इकट्ठा की गई खून और तेजाब से सनी मिट्टी, अन्य साक्ष्यपेश किए गए।


उन्होंने बताया कि दोष सिद्ध होने पर ओमदत्त को उम्रकैद की सजा सुनायी गई और उस पर 55हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया तथा जुर्माना अदा नहीं करने पर उसे 10 महीने अतिरिक्तकारावास भुगतना होगा। उन्होंने बताया कि अदालत ने ओमदत्त के पिता, कालीचरन, मां हरवती, भाईसरेश और सतीश को भी दो-दो वर्ष कारावास की सजा सुनाई।

Delhi में pollution की रोकथाम के लिए शुरू किया गया ग्रीन वार रूम

Related posts

Leave a Comment