नोएडा-ग्रेनो मेट्रो आज से पांच दिन तक हर साढ़े सात मिनट में मिलगी

ग्रेटर नोएडा के एक्सपो सेंटर में गुरुवार से शुरू होने वाले यूपी
इंटरनेशनल ट्रेड शो के चलते नोएडा-ग्रेनो मेट्रो के समय में बदलाव किया गया है। गुरुवार से अगले पांच
दिन तक मेट्रो सुबह आठ से रात 10 बजे तक हर साढ़े सात मिनट में मिलेगी। अभी सुबह-शाम व्यस्त
समय को छोड़कर बाकी समय में 10 मिनट के अंतराल पर मेट्रो चलती है।


एक्वा लाइन पर नोएडा-ग्रेनो के बीच मेट्रो चल रही है। इसका संचालन नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन
(एनएमआरसी) कर रही है। एनएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेड शो में शामिल होने के लिए
21 से 25 सितंबर तक काफी संख्या में लोग दिल्ली-एनसीआर के जरिए मेट्रो से भी आएंगे। एक्सपो
सेंटर के पास ही एनएमआरसी का नॉलेज पार्क-2 स्टेशन है। यहां से करीब 500 मीटर दूरी पर एक्सपो
सेंटर है। लोगों के अधिक संख्या में आने के अनुमान को देखते हुए मेट्रो की फ्रीक्वेंसी बढ़ाई गई है।
अधिकारियों ने बताया कि 21 से 25 सितंबर तक सुबह आठ से रात 10 बजे तक हर साढ़े सात मिनट
में मेट्रो का संचालन होगा।

अभी सुबह आठ से 11 और शाम को पांच से नौ बजे के बीच में ही साढ़े
सात मिनट में मेट्रो चलाई जाती है। बाकी समय में 10 मिनट के अंतराल में मेट्रो का संचालन होता है।
मोटो जीपी बाइक रेस देखने आने वाले लोगों के लिए भी लोगों को इसी स्टेशन पर उतरकर बुद्धा
इंटरनेशनल सर्किट तक जाने के लिए बस सेवा मिलेगी। एनएमआरसी के एमडी डॉ. लोकेश एम ने
बताया कि इस लाइन के आठ मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध है, जिनमें सेक्टर-51,
76, एनएसईजेड, 142, 137, परी चौक, अल्फा-1 और डेल्टा-1 स्टेशन शामिल हैं।

Related posts

Leave a Comment