Noida दबंगों द्वारा Noida Development Authority की ग्रीन बेल्ट पर अतिक्रमण

Noida Development Authority

 

Noida Development Authority की ग्रीन बेल्ट पर दबंग लोगों ने कब्जा कर उसे अपनी निजी संपत्ति बना लिया है। इसमें व्यवसायिक गतिविधियां भी संचालित की जा रही है।

इस ग्रीन बेल्ट की ज़मीन पर अवैध कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ आज Noida Development Authority ने कारवाई की।बता दे कि नोएडा के हरौला गांव में ग्रीन बेल्ट में कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था।आज ग्रीन बेल्ट की इस जमीन को नोएडा प्राधिकरण ने मुक्त करवा कर चार दिवारी करवा दी।इस मौके नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी व पुलिस मौजूद रही।आपको बता दे कि नोएडा के सैक्टर-5 स्थित हरौला गांव में अग्निशमन विभाग के सामने ग्रीन बेल्ट की जमीन की जमीन पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण करके अवैध कब्जा कर रखा था।

जिसकी ग्रामीणों ने Noida Development Authority से कई बार शिकायत भी की थी।जिसके बाद आज प्राधिकरण के द्वारा ग्रीन बेल्ट में बने अतिक्रमण को उखाड़ दिया।अवैध कब्जे को हटाने को लेकर कुछ लोगों ने विरोध पर किया लेकिन नियमानुसार कारवाई करते हुये उक्त स्थल को कब्जा मुक्त किया गया।ग्रामीणों का आरोप है

कि कुछ दबंगों लोगों ने ग्रीन बेल्ट की जमीन पर कब्जा कर रखा था।इससे पहले भी Noida Development Authority इस जमीन को कब्जा मुक्त करवा चुका था।

Related posts

Leave a Comment