Noida Authority ने सख्त कदम उठाते हुए Omaxe Builder की भूमि सील कर दी

Noida Authority ने बाकायेदार बिल्डरों से जल्द जल्द से पेमेंट करने की चेतावनी दी थी, लेकिन कुछ बिल्डर अथॉरिटी की चेतावनियों को हल्के में ले रहे है बिल्डरों के रवैये से नाराज अथॉरिटी ने अब कड़ी कार्यवाई करनी शुरू कर दी है …. इसी क्रम में Noida Authority ने Omaxe Builder पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सैक्टर-93बी स्थित 9262 वर्गमीटर भूमि को सील कर दिया है… यह कदम बिल्डर द्वारा प्राधिकरण का बकाया न चुकाने के कारण उठाया गया है…

. Omaxe Builder पर ₹457.81 करोड़ का बकाया है, जिसे चुकाने के लिए प्राधिकरण ने पहले भी कई बार नोटिस जारी किए थे लेकिन बिल्डर की ओर से ना तो पैसे चुकाए गये और नाही प्राधिकरण के नोटिस का कोई जवाब ही दिया गय. जिसके एवज में प्राधिकरण की ओर से ये एक्शन लिया गया….आपको बता दें कि Noida Authority ने बिल्डर से कई बार अपील की और नोटिस के बावजूद बिल्डर की ओर से भुगतान नहीं किया गय जिसके बाद Noida Authority ने सख्त कदम उठाते हुए यह भूमि सील कर दी…

Omaxe Builder


आपको बता दें कि Omaxe Builderकी जो सम्पत्ति सील हुई है वो नोएडा के सैक्टर-93बी में स्थित है.. ये नोएडा की प्राइम लोकेशन मानी जाती है…. Noida Authorityने स्पष्ट कर दिया है, कि यदि बिल्डर ने तय समय सीमा के भीतर बकाया राशि का भुगतान नहीं किया, तो प्राधिकरण इस संपत्ति को नीलाम करके अपने बकाया की भरपाई करेग वहीं ये कार्रवाई Noida Authority की तरफ से अन्य डिफॉल्टर बिल्डरों के लिए भी एक कड़ा संदेश माना जा रहा है प्राधिकरण के अनुसार, वे अपनी नीति के तहत सभी डिफॉल्टर कंपनियों पर इसी तरह की कार्रवाई करेंगे, जो बकाया भुगतान नहीं करती हैं….. नोएडा में रियल एस्टेट कंपनियों द्वारा प्राधिकरण की भूमि पर परियोजनाएं चलाने के बावजूद बकाया भुगतान न करने के मामले बढ़ते जा रहे हैं

Related posts

Leave a Comment