Noida,सेक्टर-49 पुलिस ने जन्मदिन पार्टी में पिस्तौल लहराने वाले युवकको गिरफ्तार कर लिया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर यह कार्रवाई की गई।आरोपी की पहचान बरेली निवासी आशुतोष गोले उर्फ रिंकू के रूप में हुई। पुलिस की ओर से आरोपीके हाथ में जो पिस्तौल थी, उसके लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्रवाई भी की जा रही है। आरोपीअपने दोस्त संदीप शर्मा की पिस्तौल पार्टी में लहरा रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने
संदीप शर्मा से भी पूछताछ की थी।
Noida
पुलिस का दावा है कि वायरल वीडियो में आरोपी पिस्तौल कोबस लहरा रहा था। उसने फायरिंग नहीं की थी। छह सेकेंड के वायरल वीडियो में यूजर ने नोएडा
पुलिस के अधिकारियों को टैग कर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। सोशलमीडिया पर वायरल वीडियो में एक युवक दो-तीन लोगों के साथ डांस कर रहा था। पीछे से गाने कीआवाज आ रही है और युवक पिस्तौल लहराता हुआ दिखाई दे रहा था। वीडियो में युवक पिस्तौलसीधी कर फायरिंग करने का प्रयास करता दिख रहा था।
जिस पार्टी में आरोपी ने पिस्तौल लहराई,वह उसके भाई की जन्मदिन पार्टी थी। वीडियो को सोशल मीडिया पर 100 से अधिक लोगों ने साझाकिया था।
http://UP के अमेठी में 30 लाख रुपये की स्मैक बरामद तस्कर गिरफ्तार
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma