Noida स्टॉक मार्केट में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकरसाइबर ठगों ने एक व्यक्ति के साथ 52.50 लाख 50 की ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत परसाइबर क्राइम थाने की पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दीहै। पुलिस अधिकारियों के अनुसार जिन खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर हुई है, उन खातों कीजानकारी एकत्र कर उन्हें फ्रीज कराया जा रहा है।अपर पुलिस उपायुक्त प्रीति यादव ने बताया कि बिसरख स्थित एक सोसायटी में रहने वाले नवीनकुमार सिन्हा ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है

Noida cyber thugs
कि कुछ समय पहले उन्हें टेलीग्राम परस्टॉक मार्केट से जुड़ा एक लिंक मिला था। उस लिंक पर क्लिक करने के बाद वह वाट्सऐप ग्रुप मेंजुड़े थे। इस ग्रुप में उन्हें स्टॉक मार्केट में निवेश के लिए टिप्स दिए जा रहे थे। जिसमें एक व्यक्तिखुद को निवेश गुरु बताकर जानकारी दे रहा था। ग्रुप के कुछ सदस्य निवेश पर मुनाफा होने कास्क्रीनशॉट भी डाल रहे थे। शिकायतकर्ता ने भी जब निवेश करने की इच्छा जताई तो उसे एक अन्यग्रुप में जोड़ दिया गया। यहां शिकायतकर्ता को व्यक्तिगत टिप्स देने का काम किया जाने लगा।प्रारंभिक चरण में शिकायतकर्ता ने कम राशि निवेश की, इसपर उसे मुनाफा हुआ। मुनाफे की रकमउसके खाते में भी आ गई। इसके बाद ठगों की बातों में आकर उन्होंने 4 दिसंबर 2024 से 10जनवरी 2025 के बीच 10 खाते में कई बार में रुपये ट्रांसफर कर दिए।
आरोपी उन्हें एक ऐप परनिवेश के बाद मुनाफा दिखाते रहे। मुनाफे समेत रकम ऐप पर दोगुना के करीब दिखने लगी।शिकायतकर्ता ने जब रुपये निकालने का प्रयास किया तो उनसे कई प्रकार की फीस मांगी गई। जबउन्होंने और रुपये देने से इनकार किया तो आरोपियों के नंबर बंद हो गए और शिकायतकर्ता को ग्रुप
से भी बाहर कर दिया गया। शिकायतकर्ता के मुताबिक उसने जो रकम ठगी में गंवाई है वह उनकेजिंदगी भर की कमाई थी।अपर पुलिस उपायुक्त ने जनता से अपील कहा है कि किसी भी अनजान व्यक्ति के कहने पर कभीभी निवेश न करें।
अगर कोई अनजान व्यक्ति किसी ग्रुप में जोड़कर निवेश संबंधी जानकारी दे रहाहै और इसपर दो से तीन गुना मुनाफा होने की बात कह रहा है तो तुंरत सतर्क हो जाएं। किसी कोभी बैंक और खाते संबंधी जानकारी कभी भी न दें। ठगी का शिकार होते ही तुंरत पुलिस से संपर्ककरें ताकि रकम को होल्ड और फ्रीज कराया जा सके।
http://Mahakumbh हादसे की जिम्मेदारी लें योगी : शिवपाल
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm