Noida लोगो को यातायत के नियम के प्रति जागरूक किया

Noida :नोएडा ट्रफिक पुलिस के तत्वावधान में आज 7X वेलफेयर टीम और ट्रैफिक वालंटियर्स के सहयोग से सेक्टर 104 हाजीपुर के लोगो को यातायत के नियम के प्रति जागरूक किया गया।दो पहिया वाहन वाले को आई एस आई हेलमेट लगाने के बारे में बताया गया और साथ ही उसे लगाने पर उसे लॉक करने के लिए भी समझाया गया।चार पहिया वाहन को सीट बेल्ट और उसके बारे में समझाते हुए सुरक्षा की बारीकियों को बताया गया।


आम जनता के सहयोग से और ऐसे अभियान के माध्यम से लोगो को जागरूक करते हुए ही दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है।7X वेलफेयर टीम लगातार ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से ये अभियान चला रही है।आज के अभियान में ट्रैफिक पुलिस से नरेश पंवर, यातायात कर्मी और 7X वेलफेयर टीम से ब्रजेश शर्मा, महेश कुमार और विक्रम सेठी का सहयोग मिला।

http://Noida लोगो को यातायत के नियम के प्रति जागरूक किया

Related posts

Leave a Comment