केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से मिले नितिन भाटी
Noida जिले के किसानों व प्रवासियों के मुद्दों को लेकर आज लोग जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश महासचिव नितिन भाटी ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से मुलाकात की।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री से कई बिंदुओं पर चर्चा की गई।लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश महासचिव नितिन भाटी ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि गौतम बुद्ध नगर जिले के किसानों के मुद्दे लंबे समय से अटके हुए हैं।कई कई महीने किसानों को धरने करने पड़े। वह अपने बच्चे परिवार के साथ अपनी हक की आवाज को बुलंद करते रहे । लेकिन आज तक समाधान नहीं हो पाया है।उन्होंने कहा कि अधिकारियों की मनमानी के चलते किसानों को हक नहीं मिल पा रहा है। इस समस्या से किसान परिवार को छुटकारा दिलाया जाए।

इसके अलावा उन्होंने जिले में निवास करने वाले प्रवासियों के मुद्दों पर भी केंद्रीय मंत्री से चर्चा की।
उन्होंने अवगत कराया है कि जिले में तमाम राज्यों के लोग भी निवास करते हैं। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग कॉलोनी में निवास करते हैं। ऐसे में बिजली की समस्या से उनको भारी परेशानी हो रही है।जो लोग निवास करते हैं वह बिजली के मीटर तो लगवाना चाहते हैं। लेकिन अधिकारी उनका काम नहीं करना चाहते है। उन्होंने कहा कि कई कॉलोनी में सड़के काफी खराब है। बरसात के समय लोगों को निकलने में काफी समस्या होती है।ऐसे में इन सभी बिंदुओं पर काम करने की आवश्यकता है । ताकि जिले में निवास करने वाले प्रवासी लोगों को सुविधा मिल सके।मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने नितिन भाटी व उनके साथ मौजूद लोगों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।
इस मुलाकात के दौरान प्रदेश महासचिव नितिन भाटी, जगत सिंह, प्रवीण भाटी, जीते गुर्जर, आजाद, रोहतास भाटी, आदि लोग मौजूद रहे।