Noida में जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, फेयरडील कार्स का सर्विस सेंटर सील

Noida एनजीटी के नियमों का पालन न करने पर आज डीएम मनीष कुमारवर्मा के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट Noida की बड़ी कार्रवाई ने मैसर्स फेयरडील कार्स प्राइवेट लिमिटेडके सर्विस सेंटर को सील कर दिया। नगर मजिस्ट्रेट Noida विवेकानंद मिश्र ने बताया कि डीएमकेनिर्देशों के क्रम में सोमवार को ए-107 नोएडा सेक्टर-5 में संचालित मैसर्स फेयरडील कार्स प्राइवेटलिमिटेड कंपनी के सर्विस सेंटर को पर्यावरणीय नियमों एवं बंदी आदेश की लगातार अवहेलना करने
के कारण सील किया गया है।

Noida

नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि फेयरडील कार्स के सर्विस सेंटर का पूर्वमें निरीक्षण के दौरान जल अधिनियम 1974 के प्रावधानों का उल्लंघन होता पाया गया था। इस
संबंध में सर्विस सेंटर के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। जिसका इनके द्वारा कोईजवाब नहीं दिया गया और इनको 12.75 लाख की पर्यावरण में क्षतिपूर्ति अधिरोपित करते हुए बंदीआदेश निर्गत किए गए। उन्होंने बताया कि राज्य बोर्ड द्वारा निर्गत बंदी आदेश के अनुपालन मेंइकाई का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया था।

Related posts

Leave a Comment