Noida बजट में किसानों को धोखा,MSP के नाम पर बात तक नहीं : रामकुमार तंवर

Noida केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए आज संसद में बजट पेश किया।वित्त मंत्री ने मिडिल क्लास को राहत देते हुए न्यू टैक्स रिजीम के तहत 12 लाख रुपये सालाना तक की इनकम को आयकर के दायरे से बाहर रखने का ऐलान किया। इससे नौकरीपेशा वर्ग के करोड़ों लोगों को फायदा होगा।इस बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नोएडा के कांग्रेसी नेता रामकुमार तंवर ने कहा कि यह बजट किसी लोककल्याण कारी सरकार का नही हो सकता,बजट2025 देखकर लगता है कि किसी चतुर बनिया ने बनाया हो जिसमें आम आदमी को घंटा थमाया गया है,


जिनकी आय 12 लाख,18 लाख 25 लाख तक है उनको छूट दी गई है , छूट भी उन्हें जो आसानी से टैक्स दे सकते हैं और यदि आपकी आय 12 लाख से कम है तो कोई राहत नही,अब ऐसे दौर में 12 लाख कौन कमा रहा है, जब बेरोजगारी- मंहगाई चरम पर है, समझ सकते हैं ?आधारभूत जरूरत स्वास्थ्य को बजट का कुल 1.94 प्रतिशत मिला इससे अंदाजा लगा लीजिए, भाजपा मोदी सरकार लोगों के स्वास्थ्य और दवाइयों को लेकर कितना लापरवाह है।वित्त मंत्री भाजपा की मंशा को परिलक्षित कर रही है, इनकी नीति से चारों इंजन कृषि ,निवेश,MSME, और निर्यात की बुरी हालत है ।

Noida


आखिर भाजपा आम आदमी के दर्द को समझना क्यों नहीं चाहती, उम्मीद थी कि इस बजट सरकार तरस खाकर आम आदमी, छात्र, किसान, युवाओं के लिए कुछ विशेष राहत देगी लेकिन नहीं, महिलाओं को राहत देगी, बुजुर्गों के रेल किराए में छूट पहले ही छीन ली, छात्रों को IIT – IIM में पढ़ाई में फीस में राहत की जरूरत थी लेकिन कुछ नही मिला।मनरेगा में भी कोई बढ़ोत्तरी नही ,बेरहम सरकार आखिर छूट दे भी क्यों क्योंकि इस सरकार का काम तो सिर्फ चुनिंदा उद्योगपति तक सीमित है, उन्हीं को छूट दी जा रही है।इस बजट को जनता ने 10 में से जीरो नंबर दिए हैं ।

Related posts

Leave a Comment