हल्के वाहनों की नई सीरीज यूपी16ईए 17 नंवबर को जारी होगी। लोग
सीरीज के आकर्षक और अति आकर्षक नंबर बुक कर सकेंगे। यूपी16डीवाई सीरीज के 9300 नंबर बुक हो
गए हैं। परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नई सीरीज इस बार जल्दी आएगी। इसकी वजह
धनतेरस में अधिक वाहनों का बिकना है। एआरटीओ प्रशासन डॉ. सियाराम वर्मा ने कहा कि एक सीरीज
लगभग सवा महीने तक चलती है। यूपी16डीवाई सीरीज 27 अक्तूबर को जारी हुई थी। धनतेरस में काफी
अधिक गाड़ियां बिकने के कारण सीरीज जल्दी पूरी हो रही है। इसके बाद नई सीरीज यूपी16ईए जारी
होगी। सीरीज जारी होने के अगले दिन से लोग आकर्षक और अति आकर्षक नंबर की नीलामी में हिस्सा
लेने के लिए पंजीकरण करा सकेंगे। तीन दिन पंजीकरण के बाद उसके अगले तीन दिन तक नंबरों की
नीलामी होगी।
www.parivahan.gov.in पर नीलामी की प्रक्रिया होगी और नतीजे जारी होंगे। बचे नंबरों
के लिए फिर से पंजीकरण और नीलामी की प्रक्रिया होगी। वहीं दोपहिया वाहन के लिए एक हजार रुपये
और चार पहिया वाहन के लिए पांच हजार रुपये जमा करके लोग सीरीज के सामान्य पसंदीदा नंबरों को
बुक कर सकेंगे।