Noida और ग्रेटर नोएडा के निवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरीसामने आई है। एक्वा लाइन के सेक्टर-142 से ब्लू और बॉटनिकल गार्डन स्टेशन के बीच नई Metro लाइन के निर्माण की योजना तेजी से आगे बढ़ रही है। इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए दिल्लीमेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने का कामलगभग पूरा कर लिया है।
नोएडा Metro रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) से 25 लाख रुपये कीअतिरिक्त राशि मांगी गई है, जिसके भुगतान के बाद डीपीआर जल्द ही एनएमआरसी को सौंप दीजाएगी।अंतिम चरण में डीपीआरएनएमआरसी के अधिकारियों के अनुसार, डीपीआर तैयार करने का काम अंतिम चरण में है। जैसे हीडीपीआर प्राप्त होगी, इसे अथॉरिटी की बैठक में मंजूरी के लिए प्रस्तुत किया जाएगा और फिरनिर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
Metro लाइन
दरअसल, सेक्टर-142 से बॉटेनिकल गार्डन तक बनने वाले 11.56किमी लंबे नए Metro कॉरिडोर पर काम चल रहा है। इसकी लागत 2254.35 करोड़ रुपए आएगी। इसपरियोजना के लिए नोएडा प्राधिकरण फंडिंग करेगा। यूपी सरकार ने केंद्र सरकार को इस बारे में पहलेही सूचित कर दिया है। यह Metro परियोजना नोएडा और आसपास के इलाकों की जनता के लिए एकबहुत बड़ी सुविधा साबित होगी।
प्रोजेक्ट पर काम शुरूआचार संहिता समाप्त होने के बाद प्रोजेक्ट पर काम तेज कर दिया गया है।Metro के रूट की अगर
बात करें तो Metroएक्सप्रेसवे की सर्विस रोड के साथ चलेगी। यात्रियों की सहूलियत के लिए मेट्रो केदोनों और फुटओवर ब्रिज बनाए जाएंगे। एक एफओबी एक्सप्रेसवे पार कर दूसरी तरफ के सेक्टर सेमेट्रो रूट की कनेक्टिविटी देगा। दूसरा एफओबी एक्सप्रेसवे के अंदर की तरफ के जो सेक्टर हैं, वहांके यात्रियों को सीधे जोड़ेगा।
नई Metroलाइन पर बोटेनिकल गार्डन, सेक्टर 44, 97, 105, 108, 93और पंचशील बालक इंटर कॉलेज समेत कुल 9 स्टेशन बनाए जाएंगे।बेहतर होगी कनेक्टिविटीफिलहाल लोगों को ग्रेटर नोएडा से बोटेनिकल गार्डन आने के लिए काफी परेशानियों का सामना करनापड़ता है। लेकिन, इस लाइन के बनने के बाद यात्रियों को आवागमन करने में कोई भी दिक्कत नहीं
होगी।
इस रूट पर सामान्य मेट्रो चलाई जाएंगी। नए Metroकॉरिडोर बन जाने के बाद नोएडा-ग्रेटरनोएडा के लोगों को दिल्ली-एनसीआर के किसी भी हिस्से में आसानी से पहुंचने में मदद मिलेगी। यहपरियोजना इलाके की कनेक्टिविटी को और बढ़ाएगी। इस कॉरिडोर से नोएडा, ग्रेटर नोएडा और दिल्लीमेट्रो का नेटवर्क आपस में जुड़ जाएगा।
एक ही कार्ड से होगा सफरनोएडा Metroमें यात्रा को और आसान बनाने के लिए एनएमआरसी और डीएमआरसी एक समान कार्डलाने की योजना पर काम कर रही है। जिससे दोनों (डीएमआरसी और एनएमआरसी) में एक साथसफर की जा सकता है। इसके सभी टेक्निकल इश्यू को दूर किया जा चुका है। जल्द ही ये कार्ड आजाएगा।
वहीं, यात्रा करने के लिए लोग गूगल प्ले स्टोर से नोएडा मेट्रो ऐप डाउनलोड करके टिकटबुक कर सकते हैं।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
http://नोएडा में NEET परीक्षा स्कैम पर सपा का प्रदर्शन, केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी