फरीदाबाद, ओल्ड फरीदाबाद इलाके में कुछ लोगों ने एक युवक की चाकुओंसे गोदकर Murder कर दी। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरलहो रहा है। युवक की Murderसे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ Murder कामामला दर्ज किया है। हमले में बुरी तरह से घायल अंशुल (19) को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे,लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप
लगाया है।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मृतकों के परिजनों का आरोप है कि अंशुल को पिछले दिनों इंस्टाग्राम परजान से मारने की धमकी मिली थी। जिसकी शिकायत उन्होंने थाने में की थी लेकिन पुलिस ने कोईकार्रवाई नहीं की।
Murder
आरोपियों ने अंशुल को पहले तो घर से बुलाया और फिर उसे पर हमला करने कीकोशिश की। हालांकि, अंशुल उनके इरादे को समझ चुका था और वह बचने के लिए भागा। आरोपियोंने उसका पीछा किया और जैसे ही अंशुल गिरा तो उन्होंने उस पर चाकुओं से हमला कर दिया।गंभीर रूप से घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, हालांकि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।परिजनों का कहना है कि यदि पुलिस ने पहले कार्रवाई की होती तो अंशुल आज जिंदा होता।पुलिस लापरवाही के आरोप से इनकार कर रही है। पुलिस के मुताबिक, मृतक के परिजनों ने उन्हेंशिकायत जरूर दी थी लेकिन बाद में खुद समझौता कर लिया था।
एसएचओ जय भगवान ने बताया कि इस मामले में मृतक के परिजनों की शिकायत पर 11 लोगों केखिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।मृतक के ताऊ राजकुमार ने बताया कि चार से पांच दिन पहले मोहल्ले के कुछ लड़कों ने पथरावकिया था, जिसका अंशुल ने विरोध किया था। उसी दिन इंस्टाग्राम पर इस जान से मारने की धमकीमिली। चार दिन पहले हमने धमकी का मैसेज पुलिसवालों को दिखाया थी। पुलिस ने एफआईआर दर्जनहीं की।
यदि पुलिस ने कार्रवाई की होती तो शायद आज ये घटना ना होती। उन्होंने आरोप लगायाकि इस मामले में पुलिस की 110 प्रतिशत लापरवाही रही है। 10 से 11 लड़के हैं जिन्होंने चाकूमारकर अंशुल की हत्या की।
http://Christmas पर मॉल और रेस्त्रां रहे गुलजार, सोसाइटियों में मनाया जश्न
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma