दक्षिण पूर्वी जिले के बदरपुर इलाके में एक अधेड़ महिला की murder की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाते हुए महिला के बेटे को गिरफ्तार किया है। वारदात को अंजाम
देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया था।डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि बीते बुधवार की शाम करीब 04:58 बजे बदरपुर थाना पुलिसको एक महिला को मारपीट के कारण मृत अवस्था में लाए जाने के संबंध में अपोलो अस्पताल सेसूचना मिली थी।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची। जांच के दौरान मृतका कीपहचान 50 वर्षीय गीता के रूप में हुई है। गीता परिवार के साथ मोलरबंद गांव बदरपुर में रहती थी।परिवार में पति सरजीत सिंह व दो बेटे कृष्णकांत व साहिल है। पूछताछ में पता चला कि आरोपितकृष्णकांत (31) ने अपने पिता को दोपहर 3:30 बजे फोन कर घर आने को कहा था। कृष्णकांत केपिता सुरजीत सिंह (52) जब घर पहुंचे तो उसने उनसे माफी मांगी और कहा कि ऊपर जाकर खुद
देख लो। इसके बाद वह घर से भाग गया।
murder
घर की पहली मंजिल पर पहुंचने पर सुरजीत ने अपनी पत्नी गीता को खून से लथपथ हालत मेंदेखा। उनके शरीर पर तेजधारदार हथियार से हमला किया गया था। सुरजीत ने आसपास के लोगोंकी मदद से पत्नी को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसे डॉक्टरों ने महिला को मृतघोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन ने मामले की सूचना पुलिस को दी।पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार सुरजीत सिंह चौधरी का प्रॉपर्टी डीलिंग का काम हैं।उनका ऑफिस टंकी रोड जैतपुर में है। उनके दो बेटे हैं, बड़ा बेटा कृष्णकांत (31) है, जो नशे काआदी है और कुछ नहीं करता। छोटा बेटा साहिल उर्फ भोली (27) है, जो बैंक में नौकरी करता है।
दोनों बेटे अविवाहित हैं। घटना के समय केवल गीता और आरोपित कृष्णकांत ही घर पर मौजूद थे।
पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि आरोपित कनाडा जाना चाहता था लेकिन परिवार चाहता थाकि वह पहले शादी कर ले। इसको लेकर कहासुनी इतनी बढ़ गई कि उसने अपनी मां पर चाकू सेहमला कर दिया।
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma