लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए दिल्ली नगर निगम प्रशासन ने
सभी 12 जोनों में अवैध रूप से लगाए गए
विज्ञापनों पर एक्शन लेना शुरू कर दिया है। इन विज्ञापनों में
पोस्टर्स, होडिंग्स, बैनर्स और छोटे बोर्ड शामिल हैं। निगम प्रशासन ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए
बताया कि सोमवार और मंगलवार, यानि दो दिनों की कार्रवाई के दौरान 1,50,101 पोस्टर्स, 22,309
होर्डिंग्स, 17,082 बैनर्स और 11,872 छोटे बोर्ड सहित कुल 2 लाख, 1 हजार, 364 विज्ञापनों पर
कार्रवाई की।