YATRA करने के चक्कर में 10 गुना तक जुर्माना चुकाना पड़ा
गाजियाबाद रीजन की इलेक्ट्रॉनिक बसों में पिछले डेड साल में मई2022 से मार्च 2024 तक 542 यात्री बिना टिकट YATRA करते पकड़े गए हैं। इन YATRA फ्री YATRA करने के चक्कर में 10 गुना तक जुर्माना चुकाना पड़ा है। सबसे अधिक 42 यात्री अक्टूबर 2023 मेंबिना टिकट YATRA करते पाए गए।
कम के प्रति लापरवाही बरतने के कारण सात से अधिकपरिचालकों की संविदा समाप्त की जा चुकी है। पिछले 22 माह में करीब 366,607 रुपये का जुर्मानावसूला गया है। बिना टिकट पकड़ने जाने पर यात्री से किराए के अलावा 500 रुपये या कुल किराएका 10 गुना जुर्माना लगाया जाता है। इनमें से जो भी कम हो होता है वह यात्री से मौके पर हीवसूला जाता है। कई बार ऐसी परिस्थिति भी बन जाती है कि यात्री पर पैसे कम होते हैं। इसपरिस्थिति में उसके पास जो भी पैसे होते हैं उसके आधार पर ही जुर्माना लगा दिया जाता है।
रात में अधिक आती है टिकट चोरी घटनाएं
दिन में रात के सापेक्ष बिना टिकट यात्रा करने वाले कम पाए गए हैं। कुल यात्रियों में से 70 फीसदीरात के समय बिना टिकट YATRA करने के चक्कर में 10 गुना तक जुर्माना चुकाना पड़ा करते पाए गए। रात आठ बजे के बाद अधिकतर लोगों नौकरी सेलौटते है। इसके चलते परिचालक सभी को टिकट नहीं दे पाते है, अधिकारियों का कहना है कि बिनाटिकट यात्रा करने वालों को लगता है कि रात में बसों की जांच कम होती है।इसीलिए वह बिनाटिकट लिए ही बसों में बैठे रहते हैं।
यही कारण है कि रात में अधिक लोग पकड़े गए हैं।इलक्ट्रोनिक बसों की जांच कर बिना टिकट YATRA करने के चक्कर में 10 गुना तक जुर्माना चुकाना पड़ा चुकाना पड़ा करने वालों को पकड़ा जाता है। इसके बाद उनसेजुर्माना वसूलने की कार्रवाई भी की जाती है।केसरी नंदन चौधरी, क्षेत्रीय प्रबंधक, यूपीएसआरटीसी।
Visit Our Social Media Pages:-
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
http://YATRA करने के चक्कर में 10 गुना तक जुर्माना चुकाना पड़ा