मुंबई में दो दिन पहले पहुंचा monsoon

नई दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम monsoon केरल और पूर्वोत्तर क्षेत्र में 30 मई कोसमय से पहले पहुंचने के बाद मुंबई में भी सामान्य से दो दिन पहले रविवार को पहुंचा गया। भारतमौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।सामान्यतः monsoon एक जून तक केरल और 11 जून तक मुंबई तथा 27 जून तक राष्ट्रीय राजधानीपहुंच जाता है।मौसम विभाग ने केरल में monsoonके 15 मई को 31 मई तक पहुंचने की संभावना जताई थी।

monsoon

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश से मई के अंत में गुजरे चक्रवात रेमलने monsoon को बंगाल की खाड़ी की ओर खींच लिया जिसके परिणामस्वरूप पूर्वोत्तर में मॉनसून काआगमन समय से पहले हो गया है।केरल में monsoon के आगमन की सामान्य तिथि एक जून तथा अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, नगालैंड,मेघालय, मिजोरम, मणिपुर और असम में पांच जून है।

पूर्वोत्तर भारत में सामान्य से कम, उत्तर-पश्चिम में सामान्य और देश के मध्य और दक्षिण प्रायद्वीपक्षेत्रों में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है।

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

http://शराब के नशे में दबंगों ने mallके अंदर युवक को घसीटते हुए लात-घूंसें से पीटा

Related posts

Leave a Comment