नोएडा, शहर में ब्लू लाइन के अंतिम मेट्रो स्टेशन इलेक्ट्राॅनिक सिटी परदिल्ली Metro रेल कॉरपोरेशन रिवर्सल प्लेटफार्म बनवा रहा है। इसके लिए Metro स्टेशन व नेशनलहाईवे-24 के बीच नया ट्रैक बनाया जाएगा। इस ट्रैक के जरिए यहां पहुंचने वाली Metro ट्रेन वापसी केलिए आसानी से मुड़कर उसी प्लेटफार्म पर लगाई जा सकेगी। साथ ही दूसरे प्लेटफार्म पर भीआसानी से पहुंच जाएगी। इससे अभी Metro ट्रेन का प्लेटफार्म बदलने में लगने वाला समय बचेगा।इस समय की बचत का उपयोग Metro कॉरपोरेशन ट्रेन के फेरे बढ़ाने के लिए कर सकेगा। वहीं, यांत्रियोंको भी सहूलियत होगी। Metro कॉरपोरेशन की तरफ से बताया गया कि यह ट्रैक करीब 140 मीटरलंबा होगा।
Metro
अप्रैल के अंत में इसका निर्माण पूरा कर मई से उपयोग शुरू करने का लक्ष्य रखा गयाहै।इलेक्ट्राॅनिक सिटी Metro स्टेशन ब्लू लाइन का मौजूदा समय में टर्मिनल स्टेशन है। यहां पर नोएडा केसेक्टर-62, 63 के संस्थानों में नौकरी के लिए आने वाले लोग व गाजियाबाद की बड़ी आबादी Metro सेजुड़ती है। इसके साथ ही नेशनल हाईवे पर बस के जरिए आने वाले लोग जिनका गंतव्य ब्लू लाइनमेट्रो के आस-पास रहता है वह भी आते जाते हैं। सुबह और शाम के व्यस्त समय में यहां पर यात्रियोंकी भीड़ रहती है। अभी स्थिति यह थी कि इस स्टेशन का एक ही प्लेटफार्म नंबर-1 ज्यादातरउपयोग में आता है।
Metro ट्रेन पहुंचते ही अंदर बैठे यात्री उतरने की जल्दी में होते हैं। वहीं, यहां सेफिर दिल्ली की तरफ बाकी स्टेशन पर जाने के लिए प्लेटफार्म पर खड़े यात्री चढ़ने की जल्दी में रहतेहैं। रिवर्सल प्लेटफार्म बन जाने से यहां पर आने वाली Metro ट्रेन एक प्लेटफार्म पर यात्रियों कोउतारकर आगे बढ़कर दूसरे प्लेटफार्म पर लग जाया करेगी। नया ट्रैक बनाने के लिए दो पिलरबनवाए जाने हैं। एक पिलर यहां नेशनल हाईवे के किनारे पहले से बना हुआ था। दूसरा पिलरनेशनल हाईवे के दूसरे छोर पर बनाया जा रहा है। इसके बाद दोनों पिलर को जोड़कर ट्रैक बिछायाजाएगा।
नोएडा की सीमा में ब्लू लाइन मेट्रो के 12 स्टेशन हैं। इनमें बॉटेनिकल गार्डन Metro स्टेशनभी टर्मिनल व मजेंटा लाइन का इंटरचेंज स्टेशन है। लेकिन वहां पर भी अभी रिवर्सल प्लेटफार्म नहींबना है।
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
उत्तराखंड में बस के खाई में गिरने से यात्रियों की मौत पर CM Yogi ने शोक जताया