मथुरा : खेत में आए Current से महिला मजदूर की मौत, तीन अन्य बुरी तरह झुलसीं

मथुरा (उप्र), उत्तर प्रदेश के मथुरा में खेत में Current आने से धान की रोपाईकर रही एक महिला की मौत हो गई वहीं तीन महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गईं।कोसीकलां थाने के प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि यह घटना नगरिया सात बिसा गांव की है, जहांशुक्रवार को चंदर के खेत में 18 महिलाएं और चार पुरुष रोपाई कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि तभी खेत के ऊपर से गुजर रहा बिजली एक तार टूटकर बिजली के खंभे सेटकराया और खेत में करंट आ गया जिससे वहां पानी में काम कर रहे अधिकांश मजदूर झटका लगनेसे दूर जा गिरे।उन्होंने बताया कि Current की चपेट में आई चार महिलाओं को खेत मालिक और आसपास काम कररहे लोग लेकर तुरंत निजी अस्पताल पहुंचे लेकिन महिला चंचल (29) की हालत ज्यादा खराब होनेपर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।


उन्होंने बताया कि उसकी रास्ते में ही मौत हो गई जबकि तीन घायल महिलाओं ममता, रेखा औरनिशा का इजाल जारी है।सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

http://नोएडा के Logix Mall में लगी आग

Related posts

Leave a Comment