प्रॉपर्टी डीलर के साथ Reel बनाकर वायरल करना प्रशिक्षु दरोगाओं को पड़ गया महंगा

गाजियाबाद, Reel बनाकर वायरल करना दो प्रशिक्षु दरोगाओं और बिल्डर कोमहंगा पड़ गया है। पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें कि गाजियाबाद केलोनी में निर्माणाधीन दिल्ली-देहरादून हाईवे के बीचों-बीच लग्जरी कारें खड़ी कर दो पुलिसकर्मियों केसाथ Reelबनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना बिल्डर व प्रॉपर्टी डीलर को भारी पड़ गया। आलापलिस अधिकारियों ने दोनों प्रशिक्षु दरोगाओं को निलंबित कर दिया है तथा बिल्डर के खिलाफ रिपोर्टदर्ज कराकर उसको गिरफ्तार कर लिया।

Reel


डीसीपी ग्रामीण विवेक कुमार ने बताया कि शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक Reel वायरल हुआ।जिसमें दो इंस्पेक्टर एक बिल्डर के ऑफिस में बैठे दिख रहे हैं तथा निर्माणाधीन दिल्ली-देहरादूनहाईवे के बीचों बीच दो लग्जरी कारें खड़ी कर प्रॉपर्टी डीलरों के साथ रील बनवा रहे हैं। उन्होंने बतायाकि दरोगा धर्मेंद्र और रितेश को मार्च माह के दौरान लोनी के अंकुर विहार थाने में प्रशिक्षण के लिएतैनाती दी गई थी,

लेकिन उन्होंने अनुशासनहीनता करते हुए बिल्डर के साथ रील बनाकर वर्दी कीगरिमा का मान घटाया है। जिसके चलते दोनों दरोगाओं को निलंबित कर दिया गया है। जबकिबिल्डर सरताज चौधरी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तीनों केविरुद्ध की गई कार्रवाई के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी जानकारी दी।

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

http://रेवाड़ी में जन्मदिन के दिन युवक की गोली मारकर Murder, हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस

Related posts

Leave a Comment