प्रयागराज, दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम Mahakumbh में 20 जनवरी को देशभर के महापौर शिरकत करेंगे।प्रयागराज के महापौर उमेशचंद्र गणेश केसरवानी ने रविवार को बताया कि वह पिछले दिनों जयपुर मेंतीन दिवसीय अखिल भारतीय मेयर समिट में हिस्सा लेने गए थे। समिट में ही श्री केसरवानी ने देशके अलग-अलग शहरों से आए महापौरों को Mahakumbh में भाग लेने के लिए न्योता दिया।उन्होंने बताया कि आध्यात्मिक Mahakumbh की विशेषता पर बोलते हुए राजस्थान के आम लोगों को Mahakumbh के आध्यात्मिक महात्म को समझने के लिए प्रयागराज आने को आमंत्रित किया।
श्री केसरवानी ने बताया कि समिट में राजस्थान के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा और नगर विकासमंत्री झाबर सिंह भी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि उपस्थित महापौरों ने हालांकि 20 जनवरी कोआने के लिए कहा है लेकिन हो सकता है लोग अपनी सुविधा के अनुसार पहुचे।
http://UP के भदोही में मां और तीन बच्चों के शव फांसी के फंदे पर झूलते मिले, जांच में जुटी पुलिस
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma