Mahakumbh में पहली बार चप्पे-चप्पे पर नजर रखने को हवा मेंटीथर्ड ड्रोन तैनातप्रयागराज। Mahakumbh में पहली बार चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए हवा में टीथर्डड्रोन तैनात किया गया है। हाई रिजॉल्यूशन इमेज, वीडियो और सेंसर डेटा एकत्र करने की क्षमतावाले इस हाई सिक्योरिटी टीथर्ड ड्रोन की नजर से किसी का भी बच पाना नामुमकिन है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए यह अत्याधुनिक उपकरणमहाकुम्भनगर में लगाया गया है। महाकुम्भनगर के एसएसपी ने इसकी निगरानी के लिए एक्सपर्ट टीम तैनात कर दी है।
Mahakumbh
हर गतिविधि होगी कैप्चरमहाकुम्भनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने इसे सेकेंडों मेंअलर्ट मोड में आ जाने वाला नायाब उपकरण बताया है। उन्होंनेकहा कि मुख्यमंत्री योगी चाहते हैंकि इस बार के Mahakumbh को अविस्मरणीय बनाया जाए, जिसके लिए सुरक्षा व्यवस्था को हाईटेककिया जा रहा है। इस टीथर्ड ड्रोन में हाई रिजॉल्यूशन इमेज, वीडियो और सेंसर डेटा एकत्र करने कीअद्भुत क्षमता है। डेटा ट्रांसमिशन के लिए यह बेहद सुरक्षित है और ऊंचाई से महाकुम्भनगर की हरछोटी-बड़ी गतिविधियां कैप्चर करने में इसे महारत हासिल है।महाकुम्भ पुलिस की तीसरी आंख से बच पाना नामुमकिन महाकुम्भनगर की पुलिस के लिए टीथर्डड्रोन तीसरी आंख का काम कर रहा है।
इससे बच पाना किसी के लिए भी नामुमकिन है। इसकेजरिए संगम तट के अलावा अत्यधिक भीड़ भाड़ वाले घाटों और प्रमुख स्थलों पर पैनी नजर रखी जारही है। इसके अलावा मंदिरों और अन्य प्रमुख स्थलों पर नजर रखने के लिए हाई रिजॉल्यूशन कैमरेसे लैस इस उपकरण को तैनात कर दिया गया है, जो पलक झपकते ही श्रद्धालुओं से सम्बंधितअलर्ट अफसरों को जारी कर रहे हैं।एआई लाइसेंस युक्त कैमरे के साथ पुलिस अफसर मुस्तैदMahakumbh के दौरान पुलिस पूरे मेला क्षेत्र में2750 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। इसमें आधे से ज्यादा एआई लाइसेंसयुक्त कैमरे भी शामिल हैं। एसएसपी महाकुम्भ राजेश द्विवेदी के अनुसार, इस बार महाकुम्भनगर में45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की सम्भावना है।
ऐसे में सीएम योगी की मंशा अनुरूप सुरक्षा व्यवस्थाचाक चौबंद बनाए रखने और किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए हर अधिकारीमुस्तैदी से कार्य कर रहा है।
http://Meerut : विश्वकर्मा बिल्डर्स पर आयकर विभाग की दबिश, कई ठिकानों पर रेड
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma