पूरी तरह कैशलैस होगी Lutyens Delhi की पार्किंग, सलाहकार नियुक्त

Lutyens Delhi की पार्किंग आने वाले समय में पूरी तरहकैशलेस होगी। इसके लिए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) तैयारी में जुटा है। पार्किंगके बेहतर संचालन और उसमें किए जाने वाले सुधार के लिए नियुक्त सलाहकार ने एनडीएमसी कोतकनीक युक्त पार्किंग संचालन पर जोर देने की बात कही है। इसके साथ ही नए सिरे से पार्किंग का
ले आउट बनाने और फिर उसकी निविदा करने पर कार्य किया जाएगा।

वहीं, एनडीएमसी ने 99पार्किंग स्थलों की निविदा समाप्त होने के बाद इसका संचालन अपने जिम्मे ले लिया है। अब
एनडीएमसी अपने पालिका सहायकों के माध्यम से इसका संचालन कर रहा है।एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने बताया कि केपीएमजी नाम की कंपनी को पार्किंगसंचालन में बेहतर सुझाव देने के लिए सलाहकार नियुक्त किया था। इसने अपनी रिपोर्ट एनडीएमसीको दे दी है।

Lutyens Delhi

इसके आधार पर अब एनडीएमसी अपनी पार्किंग संचालन की नीति बनाएगा। उन्होंनेबताया कि सलाहकार एजेंसी ने सभी प्रमुख पार्किंग साइट का जमीनी निरीक्षण किया है। इसके तहतकिस पार्किंग स्थल में कितने वाहन खड़े होने की क्षमता है और कितने खड़े किए जा सकते हैं इसकाविवरण दिया है। उपाध्याय ने कहा कि एनडीएमसी अभी इस रिपोर्ट का गहन अध्ययन कर रही है।इसके बाद आगे की नीति तैयार की जाएगी।


उपाध्याय ने बताया कि सलाहकार की रिपोर्ट के आधार पर ही हम वर्तमान पार्किंग के टेंडर की शर्तोंको तैयार करेंगे। साथ ही नए सिरे से पार्किंगों का ले आउट बनाएंगे। इसके बाद कार्ययोजना बनाकरनिविदा आमंत्रित की जाएगी। एनडीएमसी उपाध्यक्ष ने बताया कि इस पूरी प्रक्रिया में तीन माह कासमय लग सकता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हमारी योजना है कि पार्किंग का संचालनआधुनिक तकनीक का उपयोग।

उपाध्याय ने कहा हम सभी Lutyens Delhi को फास्टैग से संचालित करने सेलेकर मोबाइल की जीओ टैंगिग के हिसाब से पार्किंग शुल्क पर काम करेंगे। ताकि लोगों को पार्किंगशुल्क के भुगतान में ज्यादा समय व्यर्थ न हो। उन्होंने कहा कि एनडीएमसी की योजना है कि इसतरह की तकनीक का पार्किंग में उपयोग हो जो अगामी 20 वर्षों तक कारगर रहे।उल्लेखनीय है किएनडीएमसी इलाके में 150 पार्किंग स्थल हैं। इसमें 99 पार्किंग एनडीएमसी ठेकेदारके माध्यम से चलाता था जबकि शेष पार्किंग स्वयं चलाता था।

इससे 20 करोड़ रुपये सालानाराजस्व आता है। एनडीएमसी के पास नौ हजार चार पहिया तो वहीं चार हजार दो पहिया वाहनों कीपार्किंग की क्षमता है। एनडीएमसी की बड़ी पार्किंग की बात करें तो पालिका भूमिगत पार्किंग है जो975 कारों की खड़े होने की सुविधा है। वहीं, बाबा खड़ग सिंह मार्ग पर 1408 वाहनों की पार्किंगबहुमंजिला पार्किंग हैं। कनॉट प्लेस के आउटर और मीडिल से लेकर इनर सर्किल की पार्किंग कीसबसे ज्यादा मांग रहती है,

क्योंकि लोग उसी शोरुम व रेस्तरां के सामने अपने वाहनों को खड़ाकरना पंसद करते हैं जहां उन्हें जाना होता है।

UP : Muzaffarnagar में महिला Dead body छत से लटका मिला

Related posts

Leave a Comment