प्रिंट रेट से अधिक दाम पर Liquor बेचने वाले एक और सेल्समैन पर मुकदमा

ग्रेटर नोएडा, प्रिंट रेट से अधिक दाम पर Liquor बेचने वाले एक औरसेल्समैन पर मुकदमा दर्ज हुआ है। आबकारी विभाग की जांच के दौरान आरोपी सेल्समैन शराब कीबोतल पर दस रुपए अधिक लेता हुआ पाया गया। आबकारी निरीक्षक ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाईकरते हुए बीटा दो कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया है। आबकारी निरीक्षक चंद्रशेखर ने बतायामंगलवार की रात टीम के साथ गोपनीय तरीके से Liquor की दुकानों पर प्रिंट रेट से अधिक दाम परLiquor बिक्री की जांच की गई। बीटा दो कोतवाली क्षेत्र में स्थित रामपुर में शराब की दुकान पर एकग्राहक को शराब की बोतल खरीदने के लिए भेजा गया।

इस दौरान सेल्समैन कृष्ण कुमार द्वारा दसरुपए अधिक वसूले गए। विभाग की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सेल्समैन को रंगे हाथ पकड़लिया। सेल्समैन के खिलाफ बीटा दो कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। कोतवाली पुलिसद्वारा मामले में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

Leave a Comment