Jhansi: आधी रात में दुकानों में आग का तांडव, लाखों का सामान जलकर खाक

Jhansi उत्तर प्रदेश में Jhansiके घनी बस्ती इलाके बड़े बाजार में बुधवार आधीरात के बाद एक दुकान में लगी आग के फैलकर पांच दुकानों तक फैलने के कारण लाखों का सामानजलकर खाक हो गया।घटना कोतवाली क्षेत्र के बड़ा बाजार इलाके की है जहां एक किराने की दुकान में आधी रात के बादआग की लपटें निकलती दिखायी दीं। यह दुकान संजय सरावगी की है। आसपास के लोगों ने श्रीसरावगी को इसकी जानकारी दी और तुरंत ही पुलिस और दमकलकर्मियों को भी आग की सूचना दीगयी।

Jhansi

घनी बस्ती वाले इस इलाके में आग की सूचना पर दमकल विभाग तुरंत हरकत में आयाऔरआनन फानन में दमकल की कई गाडियां मौके पर पहुंची।आग की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। मुख्य अग्निशमन अधिकारीराज किशोर राव के नेतृत्व में दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने का काम शुरू किया गया।घनीबस्ती में लगी इस आग ने तेजी से आसपास सटी दुकानों को भी अपनी जद में ले लिया। कपड़े,परचूने, होजरी आदि की दुकानों में रखे सामान में स्वत: तेजी से ज्वलनशील होने के कारण आगतेजी सेआगे बढ़ी।


इस बीच दमकलकर्मियों ने आग को फैलने से रोकने के लिए कड़ी मशक्कत की। आग की भयावहताइलाके के निवासियों के बीच जबरदस्त रूप से दिखी सभी ने दमकलकर्मियोंका पूरा सहयोग कियाक्योंकि आग के फैलने पर कई दुकानों के जलने का खतरा दिखायी दे रहा था। आग के कारणदुकानों के भीतर से विस्फोट की आवाजें भी लोगों के डर को बढ़ा रहीं थी।इस बीच दमकलकर्मी लगातार काम में जुटे रहे लेकिन आग की भयावहता इतनी थी कि सेना कीगाडियों को भी लगना पड़ा।

Related posts

Leave a Comment