गाजियाबाद के एक मॉल में कार पार्किंग में बच्ची को कार से कुचलने
का मामला सामने आया है।
इस वारदात में शामिल कार चालक को पकड़ लिया गया है। घटना
इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में स्थित नॉर्थ इंडिया मॉल की है। इस मॉल में वाहनों को पार्क करने वाले शख्स
पर बेरहमी से मासूम बच्ची की जान लेने का आरोप है। बताया जा रहा है कि नॉर्थ इंडिया मॉल में यह
शख्स कार पार्किंग का काम करता है। बच्ची के परिवार वालों का कहना है कि आरोपी चालक काफी तेज
रफ्तार से कार चला रहा था।
शनिवार की शाम को गाजियाबाद के वैशाली में रहे वाले विवेक पांडे अपनी पत्नी गरिमा औऱ तीन साल
की मासूम बेटी रिद्धि पांडे के साथ इस मॉल में घूमने आए थे। शाम के वक्त यह सभी अपने घर लौट
रहे थे। उसी वक्त ड्राइवर ने मॉल की एंट्री प्वाइंट पर मासूम बच्ची के ऊपर कार चढ़ा दी। इससे बच्ची
गंभीर रूप से घायल हो गई।
पीड़ित परिवार का कहना है कि पार्किंग वाली जगह पर कार काफी तेज
गति में चल रही थी। कार से टक्कर लगने के बाद बच्ची घायल हो गई थी। बच्ची को जब परिजनों ने
कार चालक से बच्ची को अस्पताल ले जाने के लिए कहा तो उसने इससे इनकार कर दिया। बाद में
किसी तरह लड़की के परिजन उसे लेकर अस्पताल गए यहां, चिकित्सकों ने लड़की को मृत घोषित कर
दिया।
मृतक बच्ची के परिजनों ने इस मामले में इंदिरापुरम थाने में केस दर्ज करवाया था। पुलिस ने त्वरित
कार्रवाई करते हुए आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। इसी के साथ पुलिस ने कार भी बरामद कर
ली है। आरोपी का नाम विनीत शेट्टी बताया जा रहा है। 35 साल के विनीत शेट्टी पर पुलिस अब
कानून के मुताबिक आगे की कार्रवाई कर रही है।