Train से कटकर जान दी
UP के मथुरा में 13-14 साल की 3 लड़कियों ने 26 मई को Train से कटकर जान दे दी। मुजफ्फरपुर (बिहार) के योगिया मठ से माया, गौरी और माही 13 मई को लापता हुई थीं। माही के घर पर एक लेटर मिला। इस पर लिखा था- ‘हमको बाबा बुलाए हैं। सब ठीक करने के लिए हमको जाना होगा। हम तीनों लालगंज या हिमालय जा रहे हैं। खोजने की कोशिश मत करना, क्योंकि हम जहर खरीद चुके हैं।
खोजा तो हम जहर पीकर मर जाएंगे।’ तीनों लड़कियां 6 महीने पहले एक-दूसरे के कॉन्टेक्ट में आईं थीं। वो यूट्यूब, इंस्टाग्राम पर सिर्फ धार्मिक और मोटिवेशनल प्रवचन सुनती थीं। कहती थीं कि शरीर नश्वर है।
एक लड़की माही अपनी मृत मां की आत्मा से भी बात करने का दावा करती थी।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
http://अहमदाबाद में courier पैकेट से 1.12 करोड़ रुपये मूल्य का गांजा जब्त