गाजियाबाद, दिल्ली-एनसीआर में साइबर ठग लोगों को Fraud के नए-नएतरीकों का इस्तेमाल कर करोड़ों की Fraud कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद में सोमवार कोप्रकाश में आया है। जिसमें एक युवक ने ऑनलाइन दोस्ती के बाद नकली प्यार के जाल में फंसा कर22 लाख 33 हजार रुपये ट्रांसफर कराकर ठग लिए और फरार हो गया। इस युवक ने खुद कोएनएसए में डेटा एनासिस्ट बताकर युवती को ऑनलाइन दोस्ती कर फंसाया।
युवती ने डेटिंग एप पर एक युवक से दोस्ती की। इसके बाद सेक्स चैटिंग और फिर शादी के वादों मेंउलझी युवती से कई बार बहाने करके रुपये ट्रांसफर कराए । शक होने पर युवती दिल्ली में बताएपते पर पहुंची तो पता फर्जी निकला। युवती ने मामले में साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।एडीसीपी सच्चिदानंद का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।सिहानी गेट थाना क्षेत्र निवासी एक युवती की डेटिंग एप पर आकाश अग्रवाल से दोस्ती हो गई थी।पीड़िता ने तहरीर में बताया है कि पांच जुलाई को युवती को एप के जरिए बातचीत शुरू हुई थी।
Fraud
आकाश अग्रवाल ने खुुद को सरकारी कर्मचारी बताया था। उसने कहा था कि एनएसए में डेटाएनालिस्ट के पद पर है और मूलरूप से राजस्थान के कोटा का रहने वाला है। उसने यह भी बतायाथा कि फिलहाल वह दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव इलाके में रहता है। इतना ही नहीं युवक ने बतायाकि उसके पिता सेना में हैं और वर्तमान में लद्दाख में पोस्टेड हैं।तहरीर में कहा गया है कि युवक ने बातचीत के दौरान बताया कि जल्दी ही उसकी तरक्की होने वालीहै। प्रमोशन की प्रक्रिया चल रही है और इसी सिलसिले में 10 जुलाई से तीन अगस्त तक उसका बैंकखाता फ्रीज रहेगा। दाेनाें में बीच-बीच में बातचीत होती रही। इस बीच वह सेक्स चैट करने लगा।
जिस पर युवती ने नाराजगी जाहिर की, लेकिन फिर दोनो के रिश्ते सामान्य हो गए। उसके बादयुवक ने शादी के ख्वाब दिखाने शुरू कर दिए। इसी बीच वह बैंक खाता फ्रीज होने के बहाने बीच-बीचमें नगदी लेता रहता था। युवती से वह कई बार मदद के नाम पर रुपये ले चुका था।युवती ने बताया कि युवक ने युवती से कहा कि उसकी मां की मौत हो गई है। उसे मां के अंतिम
संस्कार के लिए 11 हजार रुपये की जरूरत है। इसके बाद उसने खुद बीमार पड़ने के नाम पर, पिताको हार्ट अटैक आने के नाम, पिता को एयर एंबुलेंस से दिल्ली लाने के नाम पर कई बार में 22लाख 33 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए।
पीड़िता मिलने की बात करती तो वह किसी बहाने से उसेटाल देता था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma