IMS Noidaभारत सरकार ने Salaam Namaste को किया सम्मानित

IMS Noida के सामुदायिक रेडियो Salaam Namaste का नामसर्वाधिक नवोन्वेषी सामुदायिक सहभागिता पुरस्कार के लिए घोषित किया गया। केंद्रीय सूचना एवंप्रसारण मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने 10 वें राष्ट्रीय सामुदायिक रेडियो पुरस्कार की घोषणा करते हुएयह बात कही। Salaam Namaste को यह पुरस्कार मेड दीदी कार्यक्रम के माध्यम से घरों में काम करनेवाली महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए मिला।


IMS Noida के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) विकास धवन ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा किसूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान Salaam Namaste कानाम चौथे राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए घोषित हुआ। यह पुरस्कार सर्वाधिक नवोन्वेषी सामुदायिकसहभागिता के तहत घरों में काम करने वाली महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए दिया गया।

Salaam Namaste


सलाम नमस्ते कि स्टेशन हेड बर्षा छबारिया ने बताया कि Salaam Namaste 2008 से लगातारसामाजिक हितों को ध्यान में रखते हुए काम कर रहा है। जिसमें मेड दीदी कार्यक्रम की शुरुआत2017 में की गयी। इस कार्यक्रम के दौरान घरों में काम करने वाली सहायिका अपनी रुचि, दिनचर्या,सीखने की ललक, काम करते हुए जीवन में बदलाव एवं संघर्ष को रेडियो के माध्यम से एक दूसरे केसाथ साझा करती है।

आज के कार्यक्रम के दौरान सहायिका पूजा चौहान ने बताया कि वह पिछले 8वर्षों से यह काम कर रहा है। काम करने के दौरान ही उन्हें योगा सीखने का मौका मिला।

वादे पूरे नहीं होने के विरोध में 11 अगस्त को Mahapanchayat करेंगे किसान

Related posts

Leave a Comment