बनारस की सड़कों पर दौड़ेगी इलेक्ट्रिक बस, तो E-rickshaw चालकों के रोजगार पर आएगा संकट

E-rickshaw

वाराणसी, शहर में बीते कुछ वर्षों में टोटो E-rickshaw) की संख्या काफी तेजी सेबढ़ी है। लोगों का मानना है कि इसके कारण शहर के यातायात पर काफी दबाव पड़ा है और अक्सरजाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इसी क्रम में यातायात विभाग के ओर से अपर पुलिस आयुक्तकानून एवं व्यवस्था ने टोटो चालकों संग एक मीटिंग की। जिसमें E-rickshaw चालकों और यातायात
विभाग ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने पर चर्चा की।


मीटिंग में टोटो चालकों ने अपनी समस्याओं को भी बताया, और कहा कि उनकी समस्याओं अभीतक दूर नहीं किया गया। जिसके बाद यातयात विभाग के ओर से निर्णय लिया गया है कि आगे औरभी मीटिंग ऑर्गेनाइज की जाएगी। इसमें डीसीपी यातायात भी मौजूद रहेंगे और E-rickshaw चालकों कीमांगों पर विचार किया जाएगा। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारीव्यस्त हैं। इसके लिए अगली बैठक ऑर्गेनाइज की जाएगी।


अखिल भारतीय टोटो यूनियन के अध्यक्ष प्रवीण काशी ने कहा कि हमारी मुख्य मांग है कि टोटोचालकों के साथ उत्पीड़न होता है। इसका जल्द से जल्द समाधान हो। कहा कि जल्द से जल्द हमारापार्किंग चार्जिंग एवं स्टैंड बन जाए। स्टैंड पार्किंग चार्जिंग के अलावा टोटो स्टॉप भी बने, जहां परयात्री उतरना चाहता है वहां पर चालान नहीं काटना चाहिए।

कहा कि जैसे ही स्टैंड बनेगा, टोटो चालकों को बेवजह के चालान से मुक्ति मिल जाएगी। टोटो स्टॉपके रूप में स्टैंड पार्किंग और चार्जिंग स्टेशन का निर्माण हो। इसके अलावा जो 100 इलेक्ट्रिक बसलाने की बात हो रही है, इसका हम लोग पूरी तरह से विरोध दर्ज कर रहे हैं। अगर बस शहर कीसड़कों पर चलेगी, तो टोटो चालकों की रोजी-रोटी पर संकट आएगा। नौजवान सड़क पर बेरोजगार होजाएगा और उसका घर कैसे चलेगा? कहा कि जहां पर हमारे नौजवानों को रोजगार नहीं है, वहां पर
टोटो चलाकर आत्मनिर्भर हैं।

प्रधानमंत्री भी कहते हैं, आत्मनिर्भर बनो। यदि बस बनारस में चलेगी,तो नौजवानों के रोजगार पर संकट आएगा।

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

http://गाजियाबाद : लोनी में भीषण fire incident में पांच लोगों की मौत

Related posts

Leave a Comment