नरेला इंडस्ट्रियल एरिया स्थित प्लास्टिक दाना की दो फैक्टरी मेंमंगलवार सुबह भीषण AAG लग गई। दमकल कर्मियों ने करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद आगपर काबू पा लिया। फिलहाल कूलिंग का काम चल रहा है। अभी तक किसी के हताहत होने की खबरनहीं है।
भीषण AAG
जानकारी के अनुसार नरेला इंडस्ट्रियल एरिया के सी ब्लाक में प्लास्टिक दाना की फैक्ट्री में AAG लगगई। दमकल विभाग को सुबह 6.30 बजे AAG लगने की सूचना मिली। दमकल अधिकारी ने बतायाकि 25 गाड़ियों में सौ दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और AAG बुझाने के काम में जुट गए, लेकिनफैक्टरी में प्लास्टिक दाना होने की वजह से AAG तेजी से भड़की और बगल की फैक्टरी को भीअपनी चपेट में ले लिया। करीब एक बजे AAG पर काबू पा लिया गया।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma