अवैध रूप से चल रहे Hookah bar पर छापा, मालिक व मैनेजर गिरफ्तार

इंदिरापुरम थाना क्षेत्र स्थित शक्तिखंड दो में अवैध रूप से चलरहे Hookah bar में पुलिस ने बुधवार देर रात छापा मारा। इस दौरान पुलिस टीम ने मौके पर मौजूद
हुक्का बार मालिक और मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया। छापेमार कार्रवाई के दौरान पुलिस को मौकेसे कई हुक्के और हुक्के में प्रयोग होने वाला सामान बरामद हुआ है। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमारसिंह ने बताया कि अवैध हुक्का बार की सूचना पर इंदिरापुरम पुलिस टीम ने शक्तिखंड दो के डी-मॉल में स्थित टीओडी क्लब में छापेमारी की। पुलिस को देखकर वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मचगया।

पुलिस ने मौके से दो लोगों को दबोच लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम रौनक सिंहनिवासी सेक्टर तीन वैशाली थाना कौशांबी और आकाश निवासी शक्तिखंड दो बताए। पुलिस काकहना है कि रौनक क्लब का मालिक है और आकाश क्लब का मैनेजर है। उक्त लोग बिना लाइसेंसके ही अवैध रूप से Hookah bar चला रहे थे। पुलिस ने मौके से तीन हुक्के, तीन प्लेट, तीन पाइपऔर तंबाकू बरामद किया है।

Related posts

Leave a Comment