Himachal प्रदेश में बर्फबारी के बाद मौसम सुहावना हो गया है। देशके अलग-अलग राज्यों से सैलानी भी राज्य का रुख कर रहे हैं, लेकिन बर्फबारी के कारण प्रदेश मेंयातायात प्रभावित हुआ है। कई रास्ते बंद होने के बाद प्रशासन द्वारा मंगलवार को रास्तों को खोलनेका काम शुरू किया गया है।उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने बताया कि शिमला में कई स्थानों पर अच्छी बर्फबारी दर्ज कीगई है। इसके चलते चौपाल, खड़ापत्थर, देहा, माड़वग जैसे स्थानों पर बर्फबारी के कारण यातायातबंद हो गया था, उसे खोलने का काम शुरू किया गया है। शिमला के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में भीसभी मार्ग खोल दिए गए हैं।
Himachal
अनुपम कश्यप ने कहा, “कुफरी में सोमवार देर रात ऑपरेशन चला कर रास्ते में फंसे लोगों कोरेस्क्यू किया गया है। आगामी दिनों में बर्फबारी को देखते हुए प्रशासन की ओर से पुख्ता तैयारियांकर ली गई हैं। आम लोगों से अपील की है कि रास्तों पर फिसलन हो सकती है, ऐसे में एहतियातबरतें।”हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मंगलवार को मीडिया से बात करतेहुए कहा, “प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में अच्छी बर्फबारी हुई है। उम्मीद है कि इस बर्फबारी के सकारात्मकपरिणाम आने वाले दिनों में बागवानों के लिए दिखेंगे। प्रदेश के राजस्व में बागवानी अहम भूमिकानिभाता है।
साथ ही प्रदेश के पर्यटन को भी लाभ मिलता है।लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने रास्तों के बंद होने पर कहा कि सोमवार को बर्फबारी के बादलगभग 350 से अधिक सड़कें बंद हो गई थीं। इसके बाद बड़ी तादाद में मशीनों को रास्ता साफकरने के लिए लगाया गया है। बर्फबारी से निपटने के लिए 268 मशीनें तैनात हैं। 235 सड़कों कोबुधवार तक खोल दिया जाएगा और गुरुवार तक 30 सड़कों को भी खोल दिया गया। मौसम साफरहा तो अगले दो दिनों में सभी सड़कें बहाल होंगी। रिव्यू मीटिंग कर अधिकारियों को अलर्ट पर रहनेका आदेश दिया गया है।
अगले पांच दिन हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि यहां टूरिस्ट केभारी तादाद में आने की संभावना है।
http://UP के अमेठी में 30 लाख रुपये की स्मैक बरामद तस्कर गिरफ्तार
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma