Ghaziabad Kanwar Yatra के दौरान Ghaziabad में 12 अस्पतालों में 180 बेडरिजर्व किए गए हैं। इनमें छह निजी और छह सरकारी अस्पताल हैं। इसका उद्देश्य है कि कांवड़ियोंके अचानक बीमार होने या चोट लगने पर उन्हें तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जाए। यहसभी अस्पताल मोदीनगर, मुरादनगर और साहिबाबाद में सड़क के किनारे संचालित हैं। इसके अलावा34 स्थानों पर एंबुलेंस भी खड़ी की जाएंगी।
Kanwar Yatra मार्ग पर 20 स्थानों पर स्वास्थ्य जांच औरनिशुल्क दवाई वितरण शिविर लगाए जाएंगे
इनमें निजी अस्पतालों की 18 एंबुलेंस और सरकारी की16 एंबुलेंस शामिल रहेंगी। यह सभी Kanwar Yatra मार्ग पर अलग-अलग जगह तैनात रहेंगी।एसीएमओ डॉ. अमित विक्रम ने बताया कि Kanwar Yatra मार्ग पर 20 स्थानों पर स्वास्थ्य जांच औरनिशुल्क दवाई वितरण शिविर लगाए जाएंगे। एसीएमओ ने बताया कि छह निजी और छह सरकारीअस्पतालों में कांवड़ियों के इलाज के लिए बेड रिजर्व किए गए हैं। सभी सरकारी अस्पतालों मेंअतिरिक्त कर्मचारी और दवाओं की व्यवस्था करने के निर्देश दिए जा चुके हैं।
सरकारी अस्पतालों में24 घंटे डॉक्टर और कर्मचारियों को मौजूद रहने का भी निर्देश जारी किया गया है। निजी अस्पताल
संचालकों को निर्देश जारी किया गया है कि Kanwar Yatra मार्ग पर 18 स्थानों पर एंबुलेंस एलर्ट मोड पररखें, जिससे कि जरूरत पड़ने पर किसी भी कांवड़ियों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा सके।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
http://CM Yogi की बड़ी कार्रवाई, IAS Devi Sharan Upadhyay को किया निलंबित