Hathras,उत्तर प्रदेश के Hathras जिले में मंगलवार दोपहर एक कंटेनर औरटाटा मैजिक की आमने-सामने की टक्कर में सात लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि 13 अन्यघायल हो गये। मृतकों में तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल है।घायलों में छह की हालत नाजुकबताई गई है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में दुख जताते हुये शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाव्यक्त की है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल अस्पताल पहुंच कर घायलों कोसमुचित उपचार दिलाने के निर्देश दिए हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है।पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह हादसा सिकंदरा रोड पर जैतपुर गांव के पास दोपहर दो बजे हुआ।
Hathras दो वाहनों की भिड़ंत
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के अनुसार,कोतवाली चंदपा के गांव कुम्हरई के निवासी 20 लोग और उनके रिश्तेदार मैजिक में सवार होकरएटा के गांव नगला इमलिया निवासी 60 वर्षीय कैंसर पीड़ित बुजुर्ग देखने के लिए जा रहे थे। गांवजैतपुर के पास कंटेनर ने मैजिक में सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मैजिककई पलटी मारते हुए खड्डे में जा गिरी। क्षेत्रीय ग्रामीणों ने मैजिक से घायलों को बाहर निकाला।मौके पर ही छह लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिएजिला अस्पताल भेजा गया, जहां एक बच्चे ने भी दम तोड़ दिया।
जिलाधिकारी राहुल पांडे ने सात लोगों की मौत की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि मौके पर छह लोगोंकी मौत हुई थी। एक बच्चे ने अस्पताल में दम तोड़ा। 13 लोग घायल हैं। छह घायलों को गंभीरहालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है। सात का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
http://धोखाधड़ी के मामले में Delhi की अदालत ने अभिनेता धर्मेंद्र को तलब किया
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma