ग्रेनो प्राधिकरण हर महीने नागरिकों से संवाद करेगा

शहर की समस्याओं को लेकर शुकव्रार को एक्टिव सिटीजन की
टीम ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार से मुलाकात की। सीईओ ने बताया कि शहर
के निवासियों के साथ हर महीने बैठक की जाएगी। एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य शुक्रवार को ग्रेटर
नोएडा प्राधिकरण पहुंचे।

उन्होंने सीईओ एनजी रवि कुमार के साथ शहर की समस्याओं को साझा किया
और कई सुझाव भी दिए। टीम ने अमृतपुरम और जगतफार्म के बीच फुटओवर ब्रिज बनाने की मांग की।
इस पर सीईओ ने कहा कि इसकी प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। एक्टिव सिटीजन के सदस्यों ने कहा कि
नागरिकों और प्राधिकरण के बीच हर तीन महीने में संवाद होना चाहिए। इस पर सीईओ ने कहा यह
बैठक हर माह की जाएगी।

टीम के सदस्यों ने कहा कि शहर में बनने वाले शौचालयों के स्थान के बारे
में शहरवासियों से सुझाव लिया जाए। शहर के सामाजिक एवं सांस्कृतिक सम्मेलनों के लिए केंद्र की
व्यवस्था की जाए। ग्रेटर नोएडा के गोल चक्करों को नो वेंडिंग जोन घोषित किया जाए। परी चौक पर दो
मंजिला बस हब का निर्माण किया जाए।

सेक्टर की सफाई के लिए एक ही एजेंसी तय की जाए। बैठक
में सरदार मंजीत सिंह , जेपीएस रावत, आलोक सिंह, हरेंद्र भाटी, साधना सिन्हा, ओम रायजादा, रमेश
चन्दानी आदि उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment